जब टीम से बाहर… IPL 2026 से निकाले जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने BCCI के निर्देशों के बाद बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को आगामी IPL सीज़न से पहले रिलीज़ कर दिया। जिसके बाद अब बांग्लादेश के क्रिकेटर का बयान भी सामने आ गया है। तो चलिए जानते हैं खिलाड़ी ने क्या कहा…

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 January 2026, 7:44 AM IST
google-preferred

Dhaka: कोलकाता नाइट राइडर्स से IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। BCCI के निर्देशों के बाद हुए इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी, वहीं मुस्तफिजुर ने इस पूरे मामले पर भावुक लेकिन सधा हुआ बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जाता है, तो उसके पास हालात को स्वीकार करने के अलावा ज़्यादा विकल्प नहीं बचते।

मुस्तफिजुर रहमान की प्रतिक्रिया

पूरे विवाद के बीच मुस्तफिज़ुर रहमान ने BDcrictime से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर आपको टीम से निकाल दिया जाए तो आप और क्या कर सकते हैं?” उनका बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि यह फ़ैसला उनके हाथ में नहीं था और परिस्थितियों के कारण लिया गया।

Mustafizur rahman statement on KKR Released

मुस्तफिजुर रहमान (Img: Internet)

IPL मिनी-ऑक्शन से विवाद तक का सफर

मुस्तफिज़ुर रहमान को IPL मिनी-ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। शुरुआत में यह डील उनके क्रिकेट कौशल और अनुभव के कारण चर्चा में रही। रहमान इससे पहले भी IPL में अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि, इस बार मामला मैदान तक सीमित नहीं रहा और जल्द ही यह ऑफ-फ़ील्ड विवादों में उलझ गया।

बांग्लादेश की घटनाओं से जुड़ी चिंताएं

विवाद की जड़ बांग्लादेश में हाल के दिनों में हुई हिंसक घटनाओं और हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सामने आई रिपोर्टों से जुड़ी है। इन घटनाओं के बाद भारत में चिंताएं बढ़ीं और भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी तनाव की बातें होने लगीं। इसी पृष्ठभूमि में कुछ राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने एक बांग्लादेशी खिलाड़ी के IPL में खेलने पर आपत्ति जताई।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

मुस्तफिज़ुर की KKR में खरीद के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। BJP और शिवसेना के कुछ नेताओं ने उनके चयन पर सवाल उठाए और इसे राष्ट्रीय भावनाओं से जोड़कर देखा। वहीं, दूसरी ओर कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने KKR और टीम के सह-मालिक शाहरुख खान का खुलकर समर्थन किया। इस तरह मामला खेल से निकलकर राजनीतिक बहस का विषय बन गया।

BCCI का हस्तक्षेप और निर्देश

विवाद बढ़ता देख BCCI को हस्तक्षेप करना पड़ा। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने KKR को मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह फ़ैसला ज़रूरी है और यदि KKR रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का अनुरोध करता है तो BCCI इसकी अनुमति देगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2026: BCCI के सामने मजबूर हुए शाहरुख खान! KKR ने मुस्तफिजुर रहमान पर लिया अंतिम फैसला

KKR की आधिकारिक पुष्टि

KKR ने X (पहले ट्विटर) पर एक बयान जारी कर मुस्तफ़िज़ुर की रिलीज़ की पुष्टि की। फ्रेंचाइज़ी ने कहा कि IPL गवर्निंग बॉडी के निर्देशों और सही प्रक्रिया का पालन करते हुए खिलाड़ी को रिलीज़ किया गया है। IPL नियमों के अनुसार, अब KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनने की अनुमति दी जाएगी, जिसकी जानकारी सही समय पर साझा की जाएगी।

Location : 
  • Dhaka

Published : 
  • 4 January 2026, 7:44 AM IST

Advertisement
Advertisement