IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

आज 3 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। इस सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला होगा, जिनमें ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और ईशान किशन जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 January 2026, 5:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: आज, 3 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमेटी की बैठक होने वाली है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। यह सीरीज भारत के 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर तो अहम नहीं हो सकती, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह चयन आगामी दिनों में उनकी क्रिकेट यात्रा को निर्धारित करने वाला साबित हो सकता है।

कौन होगा भारत का विकेटकीपर?

भारतीय टीम में एक बड़ा सवाल यह है कि ऋषभ पंत और ईशान किशन में से किसे वनडे सीरीज के लिए चुना जाएगा। पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत को टीम इंडिया में लगातार मौके मिल रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा, पंत के चयन की संभावना कम मानी जा रही है क्योंकि हाल की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंत को न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है।

वहीं, ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी वापसी की संभावना को मजबूत किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ 34 गेंदों में शतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की है। ईशान की लगातार बेहतरीन पारियों को देखते हुए, चयनकर्ताओं के लिए उन्हें मौका देना एक तार्किक निर्णय हो सकता है।

IND vs NZ ODI Series: पंत पर तलवार, ईशान-शमी को लेकर संशय…! किसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह?

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि ध्रुव जुरेल को भी केएल राहुल के बैकअप के तौर पर चुने जाने की संभावना है। लेकिन, फिलहाल सबकी नजरें ईशान किशन पर ही हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में खेल सकते हैं।

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की वापसी की उम्मीद

एक और अहम मुद्दा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी का है। शमी, जो 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं, की वापसी के बारे में कई सवाल उठ रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे के दौरान फिटनेस कारणों से टीम में जगह नहीं मिली थी और इसके बाद से वे लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी ने साबित किया है कि वे अभी भी क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर पर खेलने के लिए फिट हैं। ऐसे में, अजीत अगरकर और चयन समिति के लिए यह एक बड़ा फैसला होगा कि वे शमी को वापसी का मौका दें या नहीं।

टी20 वर्ल्ड कप के सितारे

इस सीरीज के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है। इनमें प्रमुख नाम हैं अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, और अक्षर पटेल। इन खिलाड़ियों को सीरीज से आराम मिलने की संभावना है ताकि वे आगामी बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। वहीं, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों की वापसी हो सकती है, जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर थे।

टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद UP के रिंकू सिंह का धमाल, विजय हजारे में मचा रहे तहलका- VIDEO

टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

• शुभमन गिल (कप्तान)
• रोहित शर्मा
• विराट कोहली
• ऋतुराज गायकवाड़
• केएल राहुल
• रवींद्र जडेजा
• वॉशिंगटन सुंदर
• कुलदीप यादव
• मोहम्मद शमी
• मोहम्मद सिराज
• प्रसिद्ध कृष्णा
• ईशान किशन
• यशस्वी जायसवाल
• तिलक वर्मा
• श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 January 2026, 5:23 PM IST

Advertisement
Advertisement