हिंदी
भारतीय क्रिकेट टीम 2026 में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वे 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलेंगे। यह सीरीज़ पहले टली हुई थी, लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसे अपने होम कैलेंडर में शामिल किया है। जिसके बाद कई तरह के विवाद भी शुरू हो गए हैं।
इंडिया बनाम बांग्लादेश (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2026 में कई अहम अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ खेलेगी। भले ही अगला T20 वर्ल्ड कप 2027 में होना है, लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता आने वाले साल में सही संयोजन तलाशने पर फोकस कर रहे हैं। इसी रणनीति के तहत भारत को ज्यादा से ज्यादा वनडे और T20 मैच खेलने की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों में आजमाया जा सके और संतुलित टीम तैयार हो सके।
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा पहले इसी साल प्रस्तावित था, लेकिन व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर और अन्य कारणों से इसे टाल दिया गया था। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने होम कैलेंडर की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत के दौरे को शामिल किया गया है। यह दौरा अगस्त से सितंबर 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा, जहां टीम इंडिया वनडे और T20 दोनों फॉर्मेट में मुकाबले खेलेगी।
🚨 Bangladesh to host India for 3 ODIs and 3 T20Is in September 2026
- What's wrong with BCCI?
Hindus are getting brutally killed in Bangladesh; they are burning the houses of Hindus, but BCCI is allowing Indian team to play the series in Bangladesh 💔 pic.twitter.com/qMVa2jvv6Q
— Tejash (@Tejashyyyyy) January 2, 2026
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, इस दौरे पर भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और तीन मैचों की T20 सीरीज़ खेली जाएगी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी तक इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिर भी, बांग्लादेश बोर्ड के शेड्यूल से यह लगभग तय माना जा रहा है कि यह सीरीज़ 2026 के इंटरनेशनल कैलेंडर का अहम हिस्सा होगी।
यह भी पढ़ें- बचा लो…, आखिर क्यों दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों को मदद के लिए फैलाने पड़ रहे हाथ?
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत 1 सितंबर 2026 से होगी। दूसरा वनडे 3 सितंबर और तीसरा मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद T20 सीरीज़ 9 सितंबर से शुरू होगी। दूसरा T20 मैच 11 सितंबर को जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 13 सितंबर को खेले जाने की संभावना है। यह सीरीज़ युवा और सीनियर खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अहम मौका होगी।
क्रिकेट से इतर, भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ तनावपूर्ण हालात भी देखने को मिले हैं। भारत के कई शहरों में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं। इसकी एक वजह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान का IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा जाना भी बताया जा रहा है। वह IPL इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिसके बाद कुछ जगहों पर उनके खिलाफ विरोध और बैन की मांग उठी है।
फिलहाल, टीम इंडिया जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज़ खेलेगी। वनडे सीरीज़ की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। हालांकि, BCCI ने अभी तक भारतीय वनडे टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 2026 की ये सभी सीरीज़ आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिहाज से टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित होंगी।