मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से हटाने का फैसला किसका? सामने आई चौंकाने वाली खबर

BCCI ने IPL 2026 में KKR के बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ करने का विवादित फैसला लिया, जिससे BCB नाराज़ हो गया और बांग्लादेश टीम T20 वर्ल्ड कप में भारत नहीं जाएगी। इस फैसले ने दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ा दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 January 2026, 11:27 AM IST
google-preferred

New Delhi: IPL 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक और सुरक्षा तनाव को देखते हुए, BCCI ने KKR को रहमान को रिलीज़ करने का निर्देश दिया। यह कदम न सिर्फ क्रिकेट प्रशंसकों, बल्कि क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा विवाद बन गया।

BCCI में किसने लिया फैसला?

BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने खुलासा किया कि मुस्तफिजुर को हटाने का फैसला बोर्ड के सबसे प्रभावशाली सदस्यों ने लिया था। अन्य अधिकारियों को इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी, और कई लोगों को यह मीडिया से पता चला।

who took decision to release Mustafizur Rahman

मुस्तफिजुर रहमान (Img: Internet)

अधिकारी ने कहा, "हमें खुद मुस्तफिजुर की स्थिति के बारे में मीडिया से पता चला। किसी से कोई चर्चा नहीं हुई और हमारी राय नहीं पूछी गई।" BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि IPL गवर्निंग काउंसिल या बोर्ड की कोई मीटिंग इस फैसले के लिए हुई थी या नहीं।

यह भी पढ़ें- मैदान पर दबदबा, बेखौफ शॉट्स और 1983 का इतिहास... जानें कैसे कपिल देव ने टीम इंडिया को दी नई उड़ान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज़

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) काफी नाराज़ है। BCB ने घोषणा की कि बांग्लादेश टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी, क्योंकि बोर्ड का मानना है कि अगर मुस्तफिजुर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो पूरी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करना मुश्किल है। उन्होंने अनुरोध किया कि बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए।

IPL प्रसारण पर भी बैन

इस फैसले के बाद बांग्लादेश सरकार ने भी कदम उठाया। उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उन्हें IPL से मुस्तफिजुर को हटाने का कारण समझ नहीं आया। इसके बाद उन्होंने अगली सूचना तक बांग्लादेश में IPL के मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। यह फैसला दर्शकों और मीडिया के लिए चौंकाने वाला है, हालांकि BCCI को इससे वित्तीय नुकसान कम होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- 18 महीने से खामोश...लेकिन अब दहाड़ेगा सूर्यकमार यादव का बल्ला! जानें किस गुरु मंत्र का पड़ेगा असर

अंतरराष्ट्रीय विवाद

मुस्तफिजुर रहमान का हटना न केवल IPL, बल्कि भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में भी तनाव पैदा कर गया है। BCCI के फैसले ने बोर्ड के अंदर और बाहर सवाल खड़े कर दिए हैं, और भविष्य में दोनों देशों के बीच T20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के आयोजन पर भी असर पड़ सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 11:27 AM IST

Advertisement
Advertisement