18 महीने से खामोश…लेकिन अब दहाड़ेगा सूर्यकमार यादव का बल्ला! जानें किस गुरु मंत्र का पड़ेगा असर

पिछले 18 महीनों में सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड रिकी पोंटिंग का मानना है कि T20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें आउट होने की चिंता छोड़कर सिर्फ रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 January 2026, 10:11 AM IST
google-preferred

New Delhi: पिछले 18 महीनों में सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म ने क्रिकेट दुनिया को हैरान कर दिया है। खासकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लेजेंड रिकी पोंटिंग, जिन्होंने सूर्यकुमार के पिछले प्रदर्शन पर गहरी चिंता जताई है। पोंटिंग का मानना है कि T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज को आउट होने की चिंता करने के बजाय रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

सूर्यकुमार यादव की निराशाजनक फॉर्म

सूर्यकुमार यादव, जो हाल तक दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाज थे, ने 2025 में सबसे छोटे फॉर्मेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 21 मैचों (19 पारियों) में केवल 218 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 13.62 और स्ट्राइक रेट 123.16 रहा। ये आंकड़े अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले डिफेंडिंग चैंपियन भारत के लिए चिंता का विषय हैं। इस फॉर्म के कारण सूर्यकुमार को अब अपनी लय फिर से खोजने और टीम के लिए भरोसेमंद रन बनाने की जरूरत है।

suryakumar yadav bad performance

सूर्यकुमार यादव (Img: Internet)

रिकी पोंटिंग ने दिया गुरु मंत्र

सूर्यकुमार की फॉर्म पर अपनी राय रखते हुए पोंटिंग ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी हैरानी है, खासकर उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए। वह लंबे समय से T20 में भारत के लिए लगातार योगदान देने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हाल ही में वह अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं।"

यह भी पढ़ें- ये भारतीय क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, महिला खिलाड़ी भी हुई बैन

उन्होंने आगे कहा, "सूर्यकुमार एक दिलचस्प खिलाड़ी हैं। जब मैं उन्हें अपने बेस्ट फॉर्म में देखता हूं, तो वह पहले छह, आठ या दस गेंदें सेट होने के लिए लेते हैं और फिर पूरी तरह से बेकाबू हो जाते हैं। उनके पास हर शॉट खेलने की क्षमता है और वह खुद पर पूरा भरोसा रखते हैं। यह कुछ हद तक ट्रैविस हेड जैसा है, जहां उन्हें आउट होने का डर बिल्कुल नहीं लगता।"

गिल को टीम से बाहर करने पर पोंटिंग ने क्या कहा?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर भी हैरानी जताई। गिल वर्ल्ड कप से पहले पिछली सीरीज तक भारत के उप-कप्तान थे। पोंटिंग ने कहा, "मुझे यह देखकर हैरानी हुई। उनकी हालिया फॉर्म शायद बहुत अच्छी नहीं रही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।"

यह भी पढ़ें- विराट कोहली क्यों विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे? सामने आ गई बड़ी वजह

उन्होंने आगे जोड़ा, "यह हैरानी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट की गहराई को भी दिखाता है। अगर शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाते, तो यह साफ करता है कि भारत के पास कितनी प्रतिभा है।" पोंटिंग ने यह भी कहा कि वाइस-कैप्टन अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप में टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक साबित हो सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 10:11 AM IST

Advertisement
Advertisement