हिंदी
विजय हजारे ट्रॉफी में दो शानदार पारियों के बाद विराट कोहली ने रेलवे के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। दिल्ली के कोच ने इसकी पुष्टि कर दी है, जिसके बाद अब कोहली सीधे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में एक्शन में नज़र आएंगे।
विराट कोहली (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देशों के बाद विराट कोहली ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीज़न में दिल्ली के लिए वापसी की और अपने प्रदर्शन से तुरंत असर डाला। लंबे समय बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट में उतरे कोहली ने दिखा दिया कि उनकी क्लास और फॉर्म बरकरार है। दो मैचों में शतक और अर्धशतक लगाकर उन्होंने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि दिल्ली टीम को मज़बूत शुरुआत भी दिलाई।
पहले यह जानकारी सामने आई थी कि विराट कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का एक और मुकाबला खेलेंगे। यह मैच बेंगलुरु में होना था। हालांकि, अब इस पर बड़ा अपडेट आया है। दिल्ली के कोच ने साफ कर दिया है कि कोहली रेलवे के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। इसका मतलब है कि विराट अब सीधे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में एक्शन में नज़र आएंगे।
विराट कोहली (Img: X)
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए कुल दो मुकाबले खेले। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने दमदार 131 रन की पारी खेली, जबकि गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाए। इन दोनों पारियों में कोहली पूरी तरह लय में दिखे और उनकी बल्लेबाज़ी में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। उनकी इन पारियों की बदौलत दिल्ली ने लगातार दो जीत दर्ज कीं और ग्रुप डी में मज़बूत स्थिति बनाई।
रेलवे के खिलाफ मैच न खेलने का फैसला आखिरी समय में लिया गया। BCCI की गाइडलाइंस के अनुसार, सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य होता है। कोहली यह शर्त पहले ही पूरी कर चुके हैं, जिसके बाद उन्हें आगे के मैचों से आराम दिया गया।
दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कोहली की गैरमौजूदगी की पुष्टि की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “नहीं, वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।” इससे पहले DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने संकेत दिया था कि कोहली रेलवे के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन अब स्थिति साफ हो चुकी है।
दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वह सबसे तेज़ 16,000 लिस्ट ए रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए। कोहली ने यह मुकाम अपनी 330वीं पारी में हासिल किया, जबकि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 391 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 11 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है। हाल के समय में वनडे मैच कम खेले जा रहे हैं, ऐसे में कोहली हर मौके को भुनाना चाहते हैं। घरेलू क्रिकेट में रोहित और विराट दोनों अपना फर्ज निभा चुके हैं और अब पूरा ध्यान अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन करने पर होगा।