घर की लगी लंका…दूसरों पर शंका! बांग्लादेश सुरक्षित तो बाहर क्यों रह रहा दिग्गज क्रिकेटर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा को हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया। ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि बांग्लादेश का क्या यह सुरक्षा सच में चिंता का विषय है या सिर्फ बहाना? क्योंकि उनके सबसे बड़े क्रिकेट स्टार शाकिब अल हसन को सुरक्षा नहीं होने की वजह से देश में लौटने की अनुमति नहीं मिली।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 January 2026, 3:55 PM IST
google-preferred

New Delhi: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल ही में ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया। बोर्ड का दावा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में है, लेकिन यही देश अपने सबसे बड़े क्रिकेट स्टार शाकिब अल हसन को भी सुरक्षित वातावरण के बावजूद वापस लौटने की अनुमति नहीं दे रहा। मुस्तफिजुर रहमान के IPL से हटाए जाने के विवाद ने इस मुद्दे को और बढ़ा दिया है। सवाल यह उठता है कि अगर बांग्लादेश अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित नहीं रख पा रहा, तो क्या वास्तव में भारत में सुरक्षा एक समस्या है, या यह सिर्फ बहाना है?

भारत की मेहमाननवाजी पर सवाल?

दरअसल, मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से हटाए जाने के बाद, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया।बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया, लेकिन भारत ने पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सफल मेजबानी की है, जिसमें सुरक्षा और मेहमाननवाजी का उच्च स्तर देखा गया है।

खुद के खिलाड़ी को नहीं दे पा रहे सुरक्षा

38 साल के शाकिब अल हसन, जो बांग्लादेश के इतिहास के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स में से एक हैं, अपने घरेलू मैदान पर फेयरवेल मैच खेलना चाहते थे। लेकिन मौजूदा हालात की वजह से उन्हें अपने देश लौटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। BCB ने उन्हें सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी। शाकिब परिवार के साथ यूनाइटेड स्टेट्स में रह रहे हैं और निकट भविष्य में उनका बांग्लादेश लौटना मुश्किल नजर आता है।

Shakib Al Hasan does not go to Bangladesh for security reasons.

सुरक्षा कारणों से शाकिब बांग्लादेश नहीं जाते (Img: Internet)

शाकिब अल हसन का क्रिकेट रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट को तीनों फॉर्मेट में लगातार योगदान दिया है। टेस्ट में 71 मैचों में 4609 रन और 246 विकेट, वनडे में 247 मैचों में 7570 रन और 317 विकेट, और T20 में 129 मैचों में 2551 रन और 149 विकेट उनके शानदार रिकॉर्ड को दर्शाते हैं। IPL में उन्होंने 71 मैचों में 793 रन और 63 विकेट लिए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि शाकिब न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि दुनिया के भी टॉप ऑलराउंडरों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- धोनी के विवादित पोस्टर ले लेकर नागिन डांस तक... जानें भारत-बांग्लादेश क्रिकेट के ये 5 बड़े विवाद

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति

BCB ने सुरक्षा को मुद्दा बनाकर विरोध किया, लेकिन हाल की घटनाएं बताते हैं कि बांग्लादेश की आंतरिक स्थिति कहीं अधिक गंभीर है। पिछले महीनों में वहां हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार की खबरें सामने आई हैं। IPL से मुस्तफिजुर को हटाने का कारण भी यही माना जा रहा है। KKR ने उन्हें ₹9.20 करोड़ में खरीदा था, जिसके बाद राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों ने इस फैसले पर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर को किया OUT तो बौखलाया बांग्लादेश, IPL 2026 के प्रसारण पर लगाया बैन

सुरक्षा महज बहाना, बात कुछ और ही है

मुस्तफिजुर और शाकिब दोनों के मामलों से यह स्पष्ट होता है कि BCB सुरक्षा का मुद्दा राजनीतिक और आंतरिक परिस्थितियों से जुड़ा है। जबकि भारत में सुरक्षा की व्यवस्था और मेहमाननवाजी विश्वस्तरीय है, BCB के बहाने विवादों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस परिदृश्य में बांग्लादेश में क्रिकेट और राजनीति के बीच जटिल रिश्ते सामने आते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 January 2026, 3:55 PM IST

Advertisement
Advertisement