कौन हैं ‘गब्बर’ की दुल्हन सोफी शाइन? दूसरी शादी की तैयारी में जुटे शिखर धवन, जानें कब बजेगी शहनाई

शिखर धवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड, आयरलैंड की सोफी शाइन से फरवरी में शादी करने जा रहे हैं। दुबई से शुरू हुई यह लव स्टोरी अब दिल्ली-NCR में एक प्राइवेट सेरेमनी के साथ नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 January 2026, 7:34 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मैदान पर अपने आक्रामक खेल और बेखौफ अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले ‘गब्बर’ अब अपनी ज़िंदगी की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करने की तैयारी में हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक ले जाने का फैसला कर चुके हैं।

दुबई में दिखी थी पहली झलक

शिखर धवन और सोफी शाइन के रिश्ते की पहली झलक साल 2025 में दुबई में देखने को मिली थी। चैंपियंस ट्रॉफी के एक मुकाबले के दौरान दोनों को स्टेडियम में साथ देखा गया, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज़ हो गई थीं। हालांकि उस वक्त दोनों ने सार्वजनिक तौर पर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया था, लेकिन उनकी साथ मौजूदगी ने फैंस और मीडिया का ध्यान ज़रूर खींच लिया था।

इंस्टाग्राम पर रिश्ते की ऑफिशियल पुष्टि

दुबई में सामने आई तस्वीरों के कुछ महीनों बाद, मई 2025 में इस कपल ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। शिखर धवन और सोफी शाइन ने इंस्टाग्राम पर एक साथ तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया। इसके बाद से ही दोनों अक्सर सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स में साथ नज़र आने लगे।

कौन हैं सोफी शाइन?

सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और प्रोफेशनल लाइफ में एक सफल प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं। उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। फिलहाल वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। यह एक बड़ी फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जिसका ऑफिस अबू धाबी में स्थित है।

यह भी पढ़ें- घर की लगी लंका…दूसरों पर शंका! बांग्लादेश सुरक्षित तो बाहर क्यों रह रहा दिग्गज क्रिकेटर?

धवन फाउंडेशन से भी जुड़ाव

सोफी शाइन सिर्फ शिखर धवन की पर्सनल लाइफ का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वह उनके सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं। सोफी, शिखर धवन फाउंडेशन की एक अहम सदस्य हैं। यह फाउंडेशन धवन के स्पोर्ट्स ग्रुप ‘दा वन स्पोर्ट्स’ से जुड़ा हुआ है और खेल व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में काम करता है। IPL 2024 के दौरान भी सोफी को कई बार शिखर धवन के साथ देखा गया था, जब वह पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे।

फरवरी में होगी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन और सोफी शाइन की शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में होने वाली है। यह शादी दिल्ली-एनसीआर रीजन में आयोजित की जाएगी। सेरेमनी को प्राइवेट लेकिन ग्रैंड बताया जा रहा है, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार के सदस्य और चुनिंदा दोस्त शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में गोला बेवरी का जलवा, गोपालपुर को करारी शिकस्त देकर अगले दौर में बनाई जगह

पहली बीवी को दिया तलाक

गौरतलब है कि यह शिखर धवन की दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। इस शादी से उनका एक बेटा जोरावर है। हालांकि आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए और अक्टूबर 2023 में उनका आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया। अब शिखर धवन एक नए रिश्ते और नई शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 7:34 AM IST

Advertisement
Advertisement