हिंदी
गोरखपुर में आयोजित स्व. देव नारायण यादव डबल बाइक क्रिकेट प्रतियोगिता में गोला बेवरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोपालपुर को एकतरफा मुकाबले में हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोला बेवरी ने 163 रन बनाए, जवाब में गोपालपुर की टीम 66 रन पर सिमट गई।
डबल बाइक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
Gorakhpur: गोला उपनगर स्थित खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय देव नारायण यादव डबल बाइक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। प्रतियोगिता के इस अहम मुकाबले में गोला बेवरी और गोपालपुर की टीम आमने-सामने थीं। शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर गोला बेवरी ने गोपालपुर को करारी शिकस्त देते हुए अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जिसमें गोपालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला उन पर भारी पड़ गया। बल्लेबाजी करने उतरी गोला बेवरी की टीम ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स लगाए। दर्शक हर बड़े शॉट पर तालियों और नारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए।
गोला बेवरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर 163 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन तालमेल और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए गोपालपुर के गेंदबाजों पर पूरी तरह दबाव बना दिया। तेज रन गति और सटीक टाइमिंग ने मैच को पूरी तरह गोला बेवरी के पक्ष में मोड़ दिया।
‘तहसील नहीं तो वोट नहीं’: सिसवा में व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन, बाजार बंद कर जताया विरोध
164 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालपुर की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। गोला बेवरी के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और धारदार गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। लगातार विकेट गिरने से गोपालपुर की टीम संभल नहीं पाई और पूरी टीम मात्र 9 ओवर में 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए गोला बेवरी के खिलाड़ी मलखान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार मैच के मुख्य अतिथि मनोज कुमार उमर द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुस्तफिजुर को किया OUT तो बौखलाया बांग्लादेश, IPL 2026 के प्रसारण पर लगाया बैन
मुख्य अतिथि मनोज कुमार उमर ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि समाज में भाईचारे, अनुशासन और आपसी सौहार्द की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि जीत जरूरी है, लेकिन हार-जीत से ऊपर खेल भावना होनी चाहिए।
मैच के दौरान खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। इस अवसर पर जितेंद्र यादव, पंकज सिंह, नीतीश राज, सत्येंद्र यादव, एमपी पांडेय, दीपू यादव, पन्नेलाल, राजन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैच का भरपूर आनंद लिया।