‘तहसील नहीं तो वोट नहीं’: सिसवा में व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन, बाजार बंद कर जताया विरोध

सिसवा को तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने जोरदार नगर बंद किया। “तहसील नहीं तो वोट नहीं” के नारों के साथ बाजार पूरी तरह बंद रहे। व्यापारियों का कहना है कि तहसील न होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 January 2026, 3:36 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के सिसवा नगरपालिका को तहसील का दर्जा दिलाने की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर पूरे जोर-शोर से सामनेगई हैसोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर सिसवा के व्यापारियों ने अभूतपूर्व एकजुटता दिखाते हुए पूर्ण नगर बंद का आयोजन किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बंदी का असर पूरे नगर में साफ दिखाई दियासुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और अधिकांश दुकानों पर ताले लटके रहे। महाराजगंज जनपद के गठन के समय से ही सिसवा को तहसील बनाने की मांग की जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि शासन की अनदेखी अब बर्दाश्त से बाहर है। 

व्यापारियों की एकजुटता से ठप रहा जनजीवन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, सिसवा स्वर्णकार संघ सहित कई स्थानीय संगठनों के समर्थन से यह बंद पूरी तरह सफल रहाव्यापारियों ने नगर भ्रमण कर जुलूस निकाला औरतहसील नहीं तो वोट नहींजैसे नारों से शासन-प्रशासन को चेतावनी दी

नेपाल बैरियर से टकराई तेज बाइक, नेपाली युवक की मौत; भारतीय युवक की हालत गंभीर

जुलूस के बाद फलमंडी में धरना

नगर भ्रमण के बाद सभी व्यापारी फलमंडी परिसर में एकत्र हुए, जहां धरना देकर सभा का आयोजन किया गयावक्ताओं ने कहा कि महाराजगंज जनपद के गठन के समय से ही सिसवा को तहसील बनाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार इसे नजरअंदाज किया गयाव्यापारियों ने शासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अब चुप बैठना संभव नहीं है

तहसीलहोने से जनता को हो रही परेशानी

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि सिसवा क्षेत्र की आबादी और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तहसील का दर्जा बेहद जरूरी हैतहसीलहोने के कारण लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, भूमि विवाद, रजिस्ट्री और अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर-दराज की तहसीलों का चक्कर लगाना पड़ता हैइससे समय और धन दोनों की हानि होती है और क्षेत्र के विकास की गति भी धीमी पड़ जाती है

सरयू में जहर घोलता सिस्टम: गोला नगर पंचायत पर आरोप, खुलेआम नदी में उड़ेली जा रही शौचालय की गंदगी

आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी

इस आंदोलन में प्रमोद जायसवाल, शिबू खान, अश्वनी रौनियार, हरिराम भालोटिया, जयप्रकाश भालोटिया, दिनेश सोनी, वैष्णो सोनी, रजाउल अंसारी, शिव सोनी, संदीप मल्ल सहित सैकड़ों व्यापारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहेसंघर्ष समिति और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि अगर शासन ने जल्द ही सिसवा को तहसील घोषित करने का निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 January 2026, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement