नेपाल बैरियर से टकराई तेज बाइक, नेपाली युवक की मौत; भारतीय युवक की हालत गंभीर

सोनौली बॉर्डर पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार बुलेट बाइक नेपाल बैरियर से टकरा गई। इस हादसे में एक नेपाली युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक भारतीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सीमा क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 January 2026, 3:21 PM IST
google-preferred

Maharajganj: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सोनौली बॉर्डर पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार से आ रही एक बुलेट बाइक नेपाल की ओर लगे बैरियर से टकरा गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में बाइक सवार एक नेपाली युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद एक भारतीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

नियंत्रण खोते ही हुआ हादसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुलेट बाइक पर दो युवक सवार थे और वे सोनौली बॉर्डर की दिशा में तेज गति से आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी। जैसे ही बाइक सीमा के पास पहुंची, चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बाइक सीधे नेपाल बैरियर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बैरियर से टकराने के बाद करीब 300 मीटर तक भारत की सीमा के भीतर घिसटती चली गई।

मौके पर ही नेपाली युवक की मौत

हादसे में नेपाल के कुंसेरवा निवासी युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव की हालत इतनी गंभीर थी कि पहचान की प्रक्रिया में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी जा रही है।

सरयू में जहर घोलता सिस्टम: गोला नगर पंचायत पर आरोप, खुलेआम नदी में उड़ेली जा रही शौचालय की गंदगी

भारतीय युवक की हालत नाजुक

बाइक पर सवार दूसरे युवक की पहचान जयंती विश्वकर्मा निवासी प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। घायल युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

सीमा पर सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

घटना की सूचना मिलते ही सीमा पर तैनात सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात हादसा होने के कारण सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे एक बड़ा जनहानि का खतरा टल गया। हालांकि, इस दुर्घटना के बाद सीमा क्षेत्र में लगे बैरियर, रोशनी और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का काला कारोबार ध्वस्त; पढ़ें पूरा मामला

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी वजह

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सीमा क्षेत्र में सावधानी बरतने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 January 2026, 3:21 PM IST

Advertisement
Advertisement