हिंदी
देवरिया पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। 126 लीटर अवैध देशी शराब और फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल जब्त की गई। ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई अपराध और शराब तस्करी रोकने के लिए की गई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Deoria: जिले में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने शराब तस्करों द्वारा इस्तेमाल की जा रही फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीरामपुर पुलिस ने बजाज सुगर मिल बाईपास सड़क, प्रतापपुर के पास मार्निंग वाकर चेकिंग के दौरान एक दोपहिया मोटरसाइकिल से 126 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। शराब दो बोरी में पैक थी, जिनमें कुल 14 पेटी थीं। प्रत्येक पेटी में 45 पाउच थे और प्रत्येक पाउच की मात्रा 200 एमएल थी। बरामद शराब का ब्रांड 'बंटी बबली' था।
Deoria Crime : कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इस कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रभुदयाल कुमार सिंह है। वह बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैदनिया (बड़की) गांव के निवासी हैं। पुलिस ने उनकी पहचान अंतरराज्यीय शराब तस्कर के रूप में की है। पुलिस अधीक्षक जनपद संजीव सुमन द्वारा अपराध एवं अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन प्रहार" के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष डॉ महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में राघवेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, रवि प्रकाश पटेल और राजेन्द्र राव शामिल थे।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रभुदयाल कुमार सिंह का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ सिवान थाना मैरवा में धारा 30(1) उत्पाद अधिनियम मद्य निषेध 2016 के तहत मामला दर्ज था। इस मामले में अब उन्हें देवरिया थाने में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई के लिए गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब और वाहन की कीमत का भी अनुमान लगाया। बरामद 126 लीटर देशी शराब का मूल्य लगभग 40,000 रुपये आंका गया है। वहीं, शराब तस्कर द्वारा उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या BR 29AA 4947) का अनुमानित मूल्य लगभग 50,000 रुपये बताया गया है।
Deoria Transfer: देवरिया में आठ उपनिरीक्षक और तीन थानेदारों का तबादला, जानिए पूरा अपडेट
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राज्य में शराब तस्करी और अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए अभियान "ऑपरेशन प्रहार" लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध शराब तस्करी की सूचना तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।