नैनीताल के लालकुआं में पुलिस ने अलग–अलग मामलों में अवैध शराब की तस्करी करते हुये तस्करों को गिरफ्तार किया है।
लालकुआं पुलिस ने 21 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर दानिश को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशा मुक्त समाज के लिए अभियान जारी है।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 128 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने सुबह 9 बजे से पहले अवैध रूप से शराब बेचते हुए सरकारी देशी शराब के ठेके के सेल्समैन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 52 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।
काठगोदाम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 576 पव्वे अंग्रेजी और 15 डिब्बे अवैध देसी शराब बरामद की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की विशेष मुहिम के तहत यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही है।
चंदौली जिले में RPF और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 65 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गई है।
रायबरेली से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां अवैध शराब के खिलाफ अभियान में 45 लीटर शराब व तीन कुंटल लहन बरामद हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित नगर पंचायत उनवल में लंबे समय से चल रही अवैध शराब बिक्री पर मंगलवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। मौके से एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया और 7.6 लीटर देसी शराब जब्त की गई।
चुनाव से पहले उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : SSP मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 15 लाख की अवैध शराब जब्त, तस्करों में मचा हड़कंप