मैनपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब का कारोबार पकड़ा, अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई

मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले ऋषि पुत्र कल्लू सिंह को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 January 2026, 6:25 PM IST
google-preferred

Mainpuri: थाना किशनी क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना किषनी पुलिस ने एक व्यक्ति को 25 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी भोगांव के मार्गदर्शन में की गई।

मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश

दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना किशनी पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद सामग्री

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ऋषि पुत्र कल्लू सिंह, निवासी हिंदूपुर मौजा समान, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब, साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण जैसे लोहे की पिपिया, पतिल, लकड़ी के पट्टे, पाइप, बोतल और अन्य सामग्री जब्त की।

Crime in UP: मैनपुरी में एक साथ 43 अभियुक्त गिरफ्तार, इन थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी

कानूनी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना किशनी में मुकदमा संख्या 14/2026 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

थाना किशनी क्षेत्र

गिरफ्तार टीम और अभियान की जानकारी

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इशपाल सिंह, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल भानु प्रताप, कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजय चाहर और महिला आरक्षी सीमा वर्मा शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती बरती जाएगी और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।

पुलिस प्रशासन का संदेश

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को कानूनी दायरे में लाया जाएगा। अभियान के माध्यम से क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री को रोकना मुख्य उद्देश्य है।

मैनपुरी में तेज प्रताप यादव: बड़ी खानकाह के उर्स में हुए शिरकत, भाजपा, ईडी और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दिए तीखे बयान

स्थानीय लोगों में सुरक्षा और जागरूकता

स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इससे क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कम होगा। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 11 January 2026, 6:25 PM IST

Advertisement
Advertisement