Gorakhpur Clash: पांच पर दर्ज हुआ बलवा, तोड़फोड़, मार पीट धमकी का केस, ये बना विवाद की वजह
जनपद के गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला के साथ हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब विरोध करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने न केवल गाली-गलौज व अभद्रता की, बल्कि सामूहिक रूप से हमला कर उसे घायल भी कर दिया।