भीलवाड़ा में आबकारी का बड़ा एक्शन, 58 लीटर हथकड़ शराब जब्त

भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने 58 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की। साथ ही पुराने मामले में फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद की गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 10 January 2026, 12:09 AM IST
google-preferred

Bhilwara: अंधेरे में पल रहा अवैध धंधा और उस पर अचानक पड़ा कानून का डंडा। भीलवाड़ा जिले में आबकारी विभाग की एक कार्रवाई ने शराब माफियाओं की नींद उड़ा दी है। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर हुई इस दबिश में भारी मात्रा में अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

58 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद

भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बिलिया खुर्द गांव में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 58 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की है। आबकारी प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक खाली प्लॉट में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है।

खाली प्लॉट पर दी दबिश

सूचना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और बताए गए स्थान पर दबिश दी। जांच के दौरान प्लास्टिक के एक कट्टे से 29 प्लास्टिक की थेलियां बरामद हुईं, जिनमें हथकड़ शराब भरी हुई थी। बरामद शराब को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

आरोपी मौके से फरार

टीम ने आसपास के इलाके में काफी तलाश की, लेकिन अवैध शराब के इस जखीरे से जुड़े किसी भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। माना जा रहा है कि कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुराने केस का भी हुआ खुलासा

इसी कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने एक पुराने मामले में भी बड़ी सफलता हासिल की है। गत वर्ष 20 दिसंबर 2025 को दर्ज एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश सुवालका पुत्र शंकर सुवालका, उम्र 62 वर्ष, निवासी सिंधरी के बालाजी, थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा के रूप में हुई है।

स्कूटी भी की गई जब्त

आबकारी टीम ने आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी भी बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि अवैध शराब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

कारोबारियों में मचा हड़कंप

लगातार हो रही कार्रवाइयों से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है। आबकारी विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 10 January 2026, 12:09 AM IST

Advertisement
Advertisement