भीलवाड़ा में गौवंश का बुरा हाल: कचरा-प्लास्टिक खाने को मजबूर, प्रशासन मौन
भीलवाड़ा के HRJ प्लाज़ा के पीछे स्थित बिना नाम की गौशाला में गौवंश हरे चारे की जगह कचरा खाने को मजबूर है। नगर निगम का टिपर रोज़ाना यहां कचरा गिराकर चला जाता है, जिससे प्लास्टिक और गंदगी का ढेर बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।