आग में लिपटा बेजुबान, तमाशबीन बनी इंसानियत; पढ़ें पाली में हैवानियत की खौफनाक कहानी

पाली जिले के पिपलिया कला गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने एक बेजुबान सांड को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। आग में घिरा सांड गलियों में दौड़ता रहा। घटना सीसीटीवी में कैद हुई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 January 2026, 8:35 AM IST
google-preferred

Jaipur: राजस्थान के पाली जिले के रायपुर उपखंड क्षेत्र के पिपलिया कला गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रूरता की सारी सीमाएं लांघते हुए एक बेजुबान सांड के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग की लपटों में घिरा सांड दर्द से तड़पता हुआ गांव की गलियों में दौड़ता रहा। यह भयावह दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव में मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की है। सर्दी के कारण अधिकांश ग्रामीण अपने घरों में थे और गलियां सुनसान थीं। अचानक एक सांड आग की लपटों में घिरा हुआ दौड़ता नजर आया। उसके शरीर से उठती चीख जैसी आवाजें सुनकर लोग घरों से बाहर निकले। सांड की हालत देखकर हर कोई सहम गया। बताया जा रहा है कि कुछ युवक अलाव ताप रहे थे और उसी दौरान सांड पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया।

रायबरेली में कुत्तों के हमले से बारहसिंघा हिरन घायल, गांव वालों ने किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाया। उन्होंने किसी तरह सांड को काबू में किया और काफी मशक्कत के बाद उसके शरीर में लगी आग बुझाई। इसके बाद गांव सेवा समिति को सूचना दी गई। समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर सांड को प्राथमिक उपचार दिलवाया और फिर उसे इलाज के लिए नजदीकी गौशाला भिजवाया गया। फिलहाल सांड की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

क्या करोगे उस लड़के से नाराजगी का, जब वो ही नहीं रहेगा; मेरठ में 14 साल का लड़का फांसी पर झूल गया

सख्त सजा की मांग

इस अमानवीय घटना को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की क्रूरता करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी बेजुबान जानवरों के साथ ऐसी दरिंदगी करने की हिम्मत न कर सके। लोगों ने प्रशासन से पशु क्रूरता कानून के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 29 January 2026, 8:35 AM IST

Advertisement
Advertisement