सोनभद्र में वध के लिए ले जाए जा रहे 9 गोवंश बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 9 गोवंश को वध हेतु ले जाते हुए बरामद किया है। इस दौरान चार पशु तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में झारखंड निवासी समशेर अंसारी का नाम सामने आया है, जो इस तस्करी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से एक पिकअप, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।