Uttarakhand News: बाजपुर में चला अवैध बूचड़खाने पर पुलिस का शिकंजा, सात क्विंटल मांस बरामद

बाजपुर के केला खेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ किया। मौके से 7 क्विंटल मांस, 7 भैंसों के कटे सिर और औजार जब्त हुए। जांच जारी है। मांस के सैंपल एनिमल हॉस्पिटल को भेजे गए हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 August 2025, 9:34 AM IST
google-preferred

Bajpur: बाजपुर के केला खेड़ा क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उनके सामने एक भयावह और अमानवीय दृश्य था।

खुले में काटे जा रहे थे जानवर

मौके पर भैंसों को खुले में काटा जा रहा था और मांस की पैकिंग का कार्य चल रहा था। न तो कोई लाइसेंस था, न ही स्वास्थ्य मानकों का पालन किया गया था। वहां मौजूद मांस को एक पिकअप वाहन में भरकर कहीं और भेजने की तैयारी थी।

Uttarakhand News: काशीपुर में देर रात मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

बरामद हुआ भारी मात्रा में मांस और औजार

पुलिस ने मौके से करीब 7 क्विंटल मांस, 7 भैंसों के कटे हुए सिर और जानवर काटने के औजार बरामद किए। मांस को जिस वाहन में भरकर भेजा जा रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

स्वास्थ्य मानकों की खुली धज्जियाँ

इस अवैध बूचड़खाने में जिस तरह से खुले में जानवरों को काटा जा रहा था, वह न केवल पशु क्रूरता को दर्शाता है बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। बिना किसी स्वच्छता और निरीक्षण के तैयार किया गया यह मांस संक्रमण और बीमारियों को जन्म दे सकता है।

एनिमल हॉस्पिटल की टीम ने लिए मांस के सैंपल

\घटना की सूचना मिलते ही एनिमल हॉस्पिटल से डॉ. कोमल सिंह फोगाट मौके पर पहुँचीं। उन्होंने मांस की स्थिति का निरीक्षण किया और मौके से सैंपल लिए हैं। यह सैंपल आगे जांच के लिए भेजे जाएंगे ताकि मांस की गुणवत्ता और संक्रमण की आशंका की पुष्टि की जा सके।

गिरोह की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था। यहां से मांस को आसपास के बाजारों और होटलों में सप्लाई किया जाता था। फिलहाल इस रैकेट के मुख्य सरगना और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Uttarakhand: बागेश्वर में पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख की स्मैक बरामद

स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर

इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अवैध बूचड़खाने न केवल पशुओं के प्रति क्रूरता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करते हैं।

Location : 
  • Bajpur

Published : 
  • 25 August 2025, 9:34 AM IST