हिंदी
धौलपुर में अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने भांजे संग मिलकर पति की हत्या कर दी। अब 11 महीने बाद विसरा रिपोर्ट से हुआ सनसनीखेज खुलासा।
आरोपी बीवी और मृतक पति
Rajasthan (Dholpur): राजस्थान के धौलपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। यहां अवैध संबंधों में डूबी एक महिला ने अपने ही भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि यह हत्या करीब 11 महीने तक सामान्य मौत मानी जाती रही, लेकिन जैसे ही पुलिस जांच ने रफ्तार पकड़ी। पूरे मामले की परतें एक-एक कर खुलती चली गई।
भैंसाख गांव का मामला
यह मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसाख गांव का है। बीते 15 फरवरी 2025 को 45 वर्षीय शंकर सिंह लोधा की खेत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। शव के पास शराब की बोतल पड़ी मिली थी, जिसके चलते शुरुआती तौर पर यह मान लिया गया कि शंकर सिंह की मौत अधिक शराब पीने से हुई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Photo Gallery: कौन है ‘धुरंधर’ फिल्म में रहमान डकैत का बेटा फैजल, जानें बिहार से कैसा पहुंचा मुंबई
भाई ने जताया था शक
मृतक के बड़े भाई राजेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि शंकर सिंह उस शाम अपने भांजे हरेंद्र सिंह के साथ खेत पर गया था। शाम करीब 7:30 बजे हरेंद्र तो घर लौट आया, लेकिन शंकर सिंह वापस नहीं आया। अगले दिन सुबह खेत में उसका शव मिला। उस वक्त किसी ने भी इसे हत्या मानने की कल्पना नहीं की।
11 महीने बाद बदली कहानी
करीब 11 महीने बाद जब विसरा रिपोर्ट आई तो पूरे मामले ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने दोबारा गहराई से जांच शुरू की। मोबाइल कॉल डिटेल और पारिवारिक जानकारी खंगालने पर पता चला कि शंकर सिंह की पत्नी रूबी और उसका सगा भांजा हरेंद्र सिंह के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
अवैध रिश्ते बने हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार और खुद शंकर सिंह को इस अवैध रिश्ते की जानकारी हो गई थी। इसके बाद शंकर सिंह ने दोनों को सख्त हिदायत दी और बातचीत पर रोक लगा दी। इसी बात से नाराज होकर रूबी और हरेंद्र ने शंकर सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
“ऑपरेशन रक्षा” में गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो नाबालिग की जिंदगियां बचाई
शराब में मिलाया गया कीटनाशक
15 फरवरी 2025 को हरेंद्र सिंह शंकर सिंह को खेत पर ले गया। वहीं शराब में कीटनाशक दवा मिलाकर उसे पिला दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में गांव में यह अफवाह फैला दी गई कि मौत शराब के अधिक सेवन से हुई है।
हत्या के बाद शादी और फरारी
शंकर सिंह की मौत के बाद आरोपी पत्नी रूबी अपने भांजे हरेंद्र के साथ हरियाणा भाग गई और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन पुलिस जांच से वे ज्यादा दिन बच नहीं सके।
पुलिस का खुलासा
सीओ कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि विसरा रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रूबी को जेल भेज दिया गया है, जबकि हरेंद्र सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश कबूल कर ली है।