हिंदी
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। फिल्म की हर सीन और हर कैरेक्टर की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। लेकिन सबसे ज्यादा खोज फैजल यानी अजिंक्य मिश्रा के बारे में हो रही है, जो रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के छोटे बेटे का रोल निभा रहे हैं। इतनी कम उम्र में इतना इम्पैक्ट छोड़ना किसी भी कलाकार के लिए आसान नहीं होता, लेकिन अजिंक्य ने इसे बखूबी किया है।


धुरंधर में अजिंक्य की भूमिका भले ही छोटी हो, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया। महज 14 साल के अजिंक्य भोजपुर (बिहार) के रहने वाले हैं। फिल्म देखने के बाद लोग उनके रोल और उनके काम के पीछे के संघर्ष और सफर को जानने को उत्सुक हैं।



अजिंक्य ने सिर्फ धुरंधर ही नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘सिंगल पापा’ में नेहा धूपिया के बेटे श्लोक का रोल भी किया है। उनके काम को देखकर यही लगता है कि वो अपने किरदार में पूरी तरह घुल जाते हैं।



उनके पिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि अजिंक्य को एक्टिंग का शौक महज 3 साल की उम्र में लग गया था। 2015 में उन्हें मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया गया और फिर उनकी किस्मत खुल गई।



अजिंक्य ने अब तक करीब 50 से ज्यादा टीवी विज्ञापनों में काम किया है और कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसेडर बन चुके हैं। उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘डेमोक्रेसी’ में भी बेहतरीन अभिनय किया। टीवी शोज जैसे ‘दिल तो हैप्पी है जी’, ‘विद्रोही’, ‘रक्षाबंधन-रसल अपने भाई की ढाल’, ‘महाराज की जय हो’ और ‘कथा’ में भी उनका काम खूब सराहा गया।



धुरंधर के फैजल यानी अजिंक्य मिश्रा ने साबित कर दिया कि बिहार के छोटे शहर के बच्चे भी मुंबई के बड़े परदे पर धमाल मचा सकते हैं। उनके अभिनय ने दर्शकों और फैंस दोनों को रोमांचित कर दिया है।



अजिंक्य के माता-पिता ने बिहार से मुंबई शिफ्ट होकर उन्हें करियर में पूरा सपोर्ट किया। मनोज बाजपेई उनके आइडल हैं और अजिंक्य अपनी पढ़ाई को भी एक्टिंग के साथ बराबर फोकस देते हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके काम की तारीफ करते नहीं थक रहे।
