‘I Am Pregnant’ वीडियो ने मचाया बवाल, क्या फिर मां बनने वाली हैं Rubina Dilaik? फैंस में बढ़ी उत्सुकता

Rubina Dilaik के “I am pregnant” वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। क्या यह दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा है या किसी नए प्रोजेक्ट का इशारा? वीडियो वायरल होने के बाद फैंस कन्फ्यूजन में हैं और अब एक्ट्रेस के आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 January 2026, 12:22 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी दमदार एक्टिंग, बेबाक अंदाज़ और सोशल मीडिया पर मजबूत मौजूदगी के लिए जानी जाने वाली रुबीना ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस को चौंका दिया। इस वीडियो में वह कैमरे की तरफ देखते हुए कहती नजर आती हैं, “I am pregnant” और बस यहीं से सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया।

वीडियो ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी

रुबीना दिलैक ने यह वीडियो अपने Instagram Story पर शेयर किया। वीडियो में वह प्रिंटेड साड़ी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर मुड़कर जैसे ही वह “I am pregnant” कहती हैं, वीडियो खत्म हो जाता है। इस पोस्ट के साथ न तो कोई कैप्शन लिखा गया और न ही पति अभिनव शुक्ला को टैग किया गया। यही वजह है कि फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स कन्फ्यूजन में पड़ गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilaik queen (@dilaik_queen__priya) 

क्या यह सच में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट है?

वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर चर्चाएं तेज हो गईं। कुछ लोग इसे रुबीना की दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा मान रहे हैं, तो वहीं कई यूजर्स का कहना है कि यह किसी नए प्रोजेक्ट या प्रमोशनल स्टंट का हिस्सा हो सकता है। गौरतलब है कि रुबीना और अभिनव दो साल पहले जुड़वां बेटियों के माता-पिता बने थे, ऐसे में फैंस को लगा कि शायद कपल फिर से खुशखबरी देने वाला है।

तस्वीरों में देखें Rubina Dilaik की हॉट और बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर मचा रहा है तहलका

कमेंट सेक्शन में छिड़ी बहस

इस छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। एक यूजर ने लिखा, “क्या यह सच है या मज़ाक?” वहीं दूसरे ने कहा, “मुझे लगता है यह प्रेग्नेंसी वैसी नहीं है जैसी हम सोच रहे हैं।” कुछ फैंस ने इसे पूरी तरह PR स्ट्रैटेजी बताया, जबकि कई लोगों का मानना है कि रुबीना किसी नए शो या वेब सीरीज की ओर इशारा कर रही हैं। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस ने इन अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

रुबीना और अभिनव की पर्सनल लाइफ

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शादी जून 2018 में शिमला में हुई थी। दोनों टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। सितंबर 2023 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और 27 दिसंबर 2023 को जुड़वां बेटियों जीवा और एधा के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी।

सौम्या अका रुबीना दिलाइक का हॉट और बोल्ड लुक..

अब फैंस को है आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल रुबीना दिलैक की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में यह साफ नहीं है कि वीडियो में कही गई बात सच है या फिर किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का संकेत। अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि खुद रुबीना इस सस्पेंस से पर्दा उठाएं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 January 2026, 12:22 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement