हिंदी
जनपद के महाराजगंज तहसील क्षेत्र में बना पुल जानलेवा बना है। सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के पास शारदा सहायक खंड जौनपुर नहर पर बने पुल की रेलिंग कई वर्षों से टूटी हुई है लेकिन जिम्मेदार मूक दर्शक बने हैं।
मौत के मुंह में जाने से बचा ट्रक चालक
Raebareli: जनपद के महाराजगंज तहसील क्षेत्र में बना एक पुल जानलेवा बना है। सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के पास शारदा सहायक खंड जौनपुर नहर पर बने पुल की रेलिंग कई वर्षों से टूटी हुई है लेकिन जिम्मेदार मूक दर्शक बने हैं। ताजा मामले में इसी पुल से गुजर रहा एक ट्रक अचानक नहर की ओर झुक गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने मशीन की मदद से ट्रक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना पुल की जर्जर हालत और टूटी रेलिंग के कारण उत्पन्न खतरे को उजागर करती है। वर्तमान में नहर पानी से भरी हुई है, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो गई है।
जानकारी के अनुसार यह पुल रायबरेली को अमेठी जिले से जोड़ता है। अमेठी जनपद के कई गांवों के लोग इसी पुल से होकर महाराजगंज और आसपास के क्षेत्रों में आते-जाते हैं। सिकंदरपुर गांव में स्थित राइस मिल में रोजाना कई ट्रकों का आवागमन इसी पुल से होता है, जिससे जोखिम और बढ़ जाता है।
UP News: रायबरेली जिला अस्पताल में दवाओं के लिए तरसे लोग, जानें पूरी खबर
स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद, संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर नहीं गया है। यदि समय रहते रेलिंग का निर्माण नहीं किया गया, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार के नुमाइंदे भी इसी सड़क से होकर गुजरते हैं। लेकिन किसी को भी इस पुल की सुध नहीं है। अंधेरे में खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है। पुल की टूटी रेलिंग होने से कोहरे में बड़ी घटना घट सकती है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मार्ग रोजाना भारी वाहनों, दोपहिया वाहनों और साइकिल सवारों से भरा रहता है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है। उन्होंने संबंधित विभाग और जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपील की है, ताकि किसी अनहोनी से पहले इस पुल को सुरक्षित बनाया जा सके।