Nainital News: एक को बचाने के चक्कर में कई जिंदगियों पर दांव; जानें कैसे टला भीषण हादसा

नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में हल्द्वानी से देहरादून जा रही रोडवेज बस बड़ा हादसा होते-होते बच गई। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस सड़क किनारे धंस गई। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें 6-7 लोगों को हल्की चोटें आईं।

Nainital: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हल्द्वानी से हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धंस गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना हल्द्वानी-रामनगर राज्य मार्ग के बेलगड़ इलाके में उस समय हुई, जब सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया और बस चालक ने उसे बचाने के लिए तुरंत ब्रेक लगाकर बस को मोड़ दिया।

बस का अगला हिस्सा सड़क के कच्चे किनारे में धंस गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

बस में सवार थे 25 से 30 यात्री

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस नियमित सेवा के तहत हल्द्वानी से देहरादून जा रही थी। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। जैसे ही बस बेलगड़ क्षेत्र के पास पहुंची, सामने से एक बाइक तेज रफ्तार में आकर बस की लेन में घुस गई। अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के लिए चालक ने त्वरित निर्णय लिया और बस को साइड में मोड़ दिया।

लेकिन सड़क का कच्चा हिस्सा भारी वाहन का भार सहन नहीं कर सका और बस वहीं धंस गई। कुछ पल के लिए यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी-अपनी सीटों से उठकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।

Raebareli: हादसों को दावत देता पुल, प्रशासन बेखबर, मौत के मुंह में जाने से बचा ट्रक चालक

6 से 7 यात्रियों को आईं हल्की चोटें

इस हादसे में करीब छह से सात यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायल यात्रियों को बस में मौजूद अन्य लोगों और मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, जिससे यात्रियों और प्रशासन दोनों ने राहत की सांस ली।

यात्रियों का कहना है कि अगर बस थोड़ा और आगे धंस जाती या पलट जाती, तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी।

पुलिस और ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया और बस को सड़क से बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई। कुछ समय तक मार्ग पर आवागमन धीमा रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई।

बजट पूरा पर काम अधूरा: शवदाह गृह होते हुए भी खुले में जलाए जा रहे शव; आखिर क्या है वजह

चालक की सूझबूझ से टली बड़ी त्रासदी

यात्रियों ने बस चालक की सूझबूझ और त्वरित निर्णय की सराहना की है। यात्रियों का कहना है कि चालक ने अपनी जान की परवाह किए बिना बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पहाड़ी मार्गों पर सावधानी और संयम ही सुरक्षित यात्रा की सबसे बड़ी कुंजी है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 29 January 2026, 1:42 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement