यूजीसी कानून के खिलाफ स्वर्ण समाज का जबरदस्त विरोध, चुनाव को लेकर दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर में स्वर्ण समाज और संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने यूजीसी कानून के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कानून वापस न होने पर चुनाव में इसके खिलाफ वोटिंग करने की चेतावनी दी।

Updated : 29 January 2026, 1:35 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: यूजीसी कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन गुरुवार को मुजफ्फरनगर जनपद में भी देखने को मिला। संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा के नेतृत्व में स्वर्ण समाज के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट के बाहर हाथों में बैनर लेकर जमा हुए और जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि यह कानून उनके खिलाफ अन्यायपूर्ण है और यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो इस बार के चुनाव में इसके खिलाफ वोटिंग की जाएगी।

प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन सौंपा

कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम 8 सूत्रीय एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में यूजीसी कानून को हटाने की मांग की गई और सरकार को चेतावनी दी गई कि कानून लागू रहने की स्थिति में स्वर्ण समाज इसके खिलाफ सड़कों पर और भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगा।

एक कार्यकर्ता ने कहा, "हम सब मिलकर रहना चाहते हैं। फूट डालो, राज करो वाली नीति देश में नहीं चलेगी। हिंदू समाज एक है और हम एक साथ रहेंगे।"

Muzaffarnagar: यूजीसी कानून को लेकर गरमाया मुद्दा, यति नरसिंहानंद गिरि ने सरकार पर लगाए ये आरोप

अध्यक्ष संजय मित्तल का बयान

संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि यह कानून स्वर्ण जातियों के खिलाफ लाया गया है। उन्होंने बताया कि वैश्य जातियों में बनिया, ब्राह्मण, राजपूत, जैन और त्यागी शामिल हैं। मित्तल ने कहा, "हमारे बच्चों के साथ स्कूलों में जो अन्याय होगा, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वर्ण जाति देश की रीढ़ की हड्डी है और इससे सरकार भी चलती है। हमारी जाति ही सबसे ज्यादा टैक्स देती है। फिर भी यह कानून अत्यंत अन्यायपूर्ण है।"

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कानून वापस नहीं लिया गया, तो पूरे देश में सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से भी मांग करेंगे कि यह कानून तुरंत वापस लिया जाए।

समानता और न्याय की मांग

संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने कहा कि यह कानून न्यायसंगत नहीं है। मित्तल ने कहा, "पहले ही हम एससी/एसटी के मामले में अन्याय झेल रहे हैं। इस कानून में हमें यह साबित करना होगा कि हम निर्दोष हैं। यह समानता नहीं, बल्कि विभाजन की कोशिश है।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज को आपस में अलग नहीं किया जा सकता और सभी जातियां मिलकर रहना चाहती हैं। "फूट डालो, राज करो वाली नीति देश में नहीं चलेगी। हिंदू समाज एक है और हम एक साथ रहेंगे।"

UGC नियमों पर SC में सुनवाई: क्या सामान्य वर्ग के साथ हो रहा है भेदभाव? CJI सूर्यकांत खुद करेंगे केस की समीक्षा

वोटिंग की चेतावनी

कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि यूजीसी कानून नहीं हटाया गया, तो इस बार के चुनाव में वे इसके खिलाफ ही वोट करेंगे। मित्तल ने कहा, "हम अपने हक के लिए विरोध कर रहे हैं। यदि कोई संस्था हमसे संपर्क करती है, तो हम उसकी सहभागिता के साथ देश और प्रदेश को बंद करने का प्रयास करेंगे।"

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 29 January 2026, 1:35 PM IST

Advertisement
Advertisement