हिंदी
यूजीसी एक्ट 2026 को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इस कानून को उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक्ट के विरोध में यति नरसिंहानंद गिरि ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है
यूजीसी कानून को लेकर मामला गरम
Muzaffarnagar: यूजीसी कानून को लेकर हरिद्वार गंगा किनारे विरोध प्रदर्शन करने जा रहे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज को पहले उत्तराखंड पुलिस द्वारा बॉर्डर पर रोक दिया गया। उसके बाद जब वह मुजफ्फरनगर जनपद के नगर में स्थित हृदय स्थली शिव चौक पर पहुंचे तो यहां से भी पुलिस द्वारा उन्हें वापसी गाजियाबाद के लिए खदेड़ दिया गया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूजीसी एक्ट जो मोदी जी लाए हैं वह हिंदुओं के लिए डेथ वारंट के रूप में है। यति नरसिंहानंद महाराज जी ने कहा कि हरिद्वार जा रहे थे वहां जाने से भी रोक दिया गया और अब यहां शिव चौक पर आए तो यहां से भी खदेड़ दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि हिंदू को अब विरोध करने का भी अधिकार नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में जो हो रहा है वह गलत है लेकिन उससे भी बड़ा मुद्दा यूजीसी एक्ट है। ये एक्ट हिंदू को आपस में लड़ने का षड्यंत्र है। एक तरफ इस्लाम के जिहादी अपनी जनसंख्या बढ़ाकर हमें निगलने के लिए तैयार हैं और दूसरी तरफ मोदी सरकार हिंदुओं को आपस में लड़ने के लिए ये यूजीसी का काला कानून लाई हैं।
हिंदुओं का लोकतांत्रिक अधिकार खत्म हो गया है। देखिए मुझे हर जगह से रोका जा रहा है हम इस यूजीसी के काले कानून को लागू नहीं होने देंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं को अब विरोध करने का भी अधिकार नहीं रहा। अभी मुझे उत्तराखंड पुलिस द्वारा खदेड़ा गया। परसों गाजियाबाद पुलिस ने और आज मुजफ्फरनगर की पुलिस मुझे यहां से खदेड़ रही है। तो मेरा अब विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार अब इस देश में नहीं रहा।
प्रयागराज में जो हो रहा है वह भी गलत हो रहा है लेकिन उससे बहुत बड़ा मुद्दा है यूजीसी एक्ट हिंदुओं को आपस में लडाने का षड्यंत्र का है। एक तरफ इस्लाम के जिहादी अपनी जनसंख्या बढ़कर हमें निगलने के लिए तैयार हैं और दूसरी तरफ मोदी सरकार ने हिंदुओं को आपस में लड़ने के लिए यह जो यूजीसी का काला कानून लाए हैं।
मैं उसका विरोध करने के लिए हर जगह जा रहा हूं तो देखिए यहां पर भी हमें विरोध नहीं करने दिया जा रहा तो इसलिए अब मैं जा रहा हूं वापस और मैं इसका विरोध करता हूं। पुलिस बहुत अत्याचारी हो गई है हिंदुओं का लोकतांत्रिक अधिकार खत्म हो गया है।
Padma Awards 2026: पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा, जानिये कौन-कौन हस्तियां होंगी सम्मानित
देखिए मुझे तो हर जगह से रोका जा रहा है अब आपके सामने यह सारी पुलिस खड़ी हुई है यहां खड़ा भी नहीं होने दिया जा रहा है तो मैं इसका विरोध करता हूं और हम इस यूजीसी के काले कानून को लागू नहीं होने देंगे चाहे मोदी जी कुछ भी कर ले।