बुलंदशहर का गांव कर रहा विकास का इंतजार, किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर खोला मोर्चा
जनपद के गांव बैनीपुर में सडक, पानी, जर्जर बिजली के खम्बे जर्जर तार कि समस्याओ कि मांग को लेकर भारतीय किसान (एकता शक्ति) के दर्जनों पदाधिकारी बैठे धरने पर। भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के दर्शन पदाधिकारी गांव में हों रही समस्याओ कि मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।