Bareilly: सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफे के बाद निलंबित PCS अधिकारी का विरोध तेज, पढ़ें पूरी खबर

बरेली सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के बाद निलंबित किए गए पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने शासन जिला प्रशासन और यूजीसी के खिलाफ अपना विरोध और तेज कर दिया है वह सैकड़ों समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और परिसर के बाहर धरना…पढ़ें पूरी खबर

Updated : 27 January 2026, 7:37 PM IST
google-preferred

Bareilly News: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के बाद निलंबित किए गए पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने शासन जिला प्रशासन और यूजीसी के खिलाफ अपना विरोध और तेज कर दिया है वह सैकड़ों समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और परिसर के बाहर धरना देकर जमकर नारेबाजी की।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, बैच के पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसके कुछ ही घंटों बाद देर रात शासन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया, उसके बाद अलंकार अग्निहोत्री को बंधक बनाने के आदेश दे दिए निलंबन के विरोध में मंगलवार सुबह उनके सरकारी आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर नजरबंद करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद वह पैदल ही समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान अलंकार अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई है उन्होंने दोहराया कि सोमवार रात उन्हें डीएम आवास में रोके जाने का प्रयास किया गया था हालांकि जिला प्रशासन इन आरोपों को पहले ही निराधार बता चुका है उन्होंने कहा कि जब वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटे तो देर रात निलंबन की कार्रवाई कर दी गई।

पहले विवाद और फिर पुलिस एक्शन… हत्या के प्रयास मामले में मुख्य आरोपी को दबोचा गया, जानिए देवरिया में क्यों मची हलचल?

करीब आधे घंटे तक नारेबाजी

कलेक्ट्रेट पहुंचने पर डीएम कार्यालय का मुख्य गेट बंद मिला इसके बाद वह वहीं जमीन पर बैठ गए और करीब एक घंटे तक डीएम के आने का इंतजार किया बाद में समर्थकों के साथ उन्हें सभागार में बैठने की अनुमति दी गई जहां मीडिया के प्रवेश पर रोक रही डीएम चेंबर के सामने करीब आधे घंटे तक नारेबाजी होती रही मौके पर एडीएम सिटी सौरभ दुबे एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा एसडीएम सदर प्रमोद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मैनपुरी में छात्रा का डर बना सवाल: छेड़छाड़ के मामले में होटल संचालक और दोस्त पर लगा गंभीर आरोप; पुलिस जांच तेज

यूजीसी कानून के विरोध में इस्तीफा

अलंकार अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने शंकराचार्य के अपमान और यूजीसी कानून के विरोध में इस्तीफा दिया था उन्होंने ऐलान किया कि वह निलंबन के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे प्रदर्शन के बाद वह समर्थकों के साथ अपने आवास लौट गए।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 27 January 2026, 7:37 PM IST

Advertisement
Advertisement