महराजगंज में SP सोमेंद्र मीणा का बड़ा एक्शन, तीन चौकी प्रभारियों पर की कार्यवाही, जानिए पूरा मामला

महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कानून व्यवस्था सुधार के लिए तीन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया, कई अधिकारियों का फेरबदल किया। यहां पढ़िये किन तीन चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई हुई।

Maharajganj : जनपद में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग में अनुशासन कायम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। एसपी ने जनपद के तीन चौकी प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह संदेश साफ हो गया है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किन चौकी प्रभारियों पर हुई कार्यवाही

लाइन हाजिर किए गए चौकी प्रभारियों में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी जखिरा (थाना घुघली), उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बहुआर (थाना निचलौल) और उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी अड्डा बाजार (थाना नौतनवां) शामिल हैं। इन अधिकारियों को चौकी प्रभारी पद से हटाते हुए पुलिस लाइन भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के तहत केवल इन्हीं तीन चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि कई अन्य उपनिरीक्षकों और पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रशासनिक दृष्टि से यह बदलाव जिले की कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

महराजगंज में राष्ट्रभक्ति का उत्सव: हर ओर लहराया तिरंगा, सरकारी दफ्तरों से स्कूलों तक दिखा देशभक्ति का जोश

दिव्यप्रकाश मौर्य को सौंपी ये जिम्मेदारी

महराजगंज पुलिस में हड़कंप

इसी क्रम में उपनिरीक्षक उमाकान्त सरोज को चौकी प्रभारी सिसवां (थाना कोठीभार) से हटाकर थाना ठूठीबारी भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक दिव्यप्रकाश मौर्य को थाना ठूठीबारी से चौकी प्रभारी सिसवां की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं उपनिरीक्षक धनश्याम यादव को चौकी प्रभारी भिटौली (थाना भिटौली) से हटाकर थाना परसामलिक में तैनात किया गया है।

इसके अलावा उपनिरीक्षक हांसिला प्रसाद, जो चौकी प्रभारी जोगियाबारी (थाना कोल्हुई) के पद पर तैनात थे, उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उनके स्थान पर अन्य अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह थाना पनियरा, ठूठीबारी, कोतवाली और चौक समेत कई थानों में उपनिरीक्षकों की अदला-बदली की गई है।

फेरबदल का उद्देश्य

सूत्रों के अनुसार, एसपी सोमेंद्र मीणा लगातार जनपद की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई की समीक्षा कर रहे थे। इसी समीक्षा के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। एसपी का स्पष्ट संदेश है कि जनता से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और ईमानदार पुलिसिंग अनिवार्य है।

UGC Rules के खिलाफ ब्राह्मणों का महराजगंज में उग्र प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम DM को सौंपा शिकायती पत्र

इस सख्त कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में यह साफ संकेत गया है कि ड्यूटी में लापरवाही, शिकायतों की अनदेखी और ढीली कार्यशैली पर अब सीधे एक्शन होगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी प्रशासनिक निर्णय लिए जा सकते हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 January 2026, 7:04 PM IST

Advertisement
Advertisement