भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी: एसपी सोमेंद्र मीना ने ठूठीबारी थाने और सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को ठूठीबारी थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। थाने के अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, हिरासत कक्ष सहित परिसर में संचालित राजकीय कार्यों की विस्तृत जांच करते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को रिकॉर्ड में पारदर्शिता, जनता के प्रति संवेदनशीलता और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई हेतु स्पष्ट निर्देश दिए।