DM-SP का अचानक जिला जेल पर छापा: बैरकों की खामोशी में ढूंढे सुराग, जानें क्या-क्या मिला?

महराजगंज में गुरुवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जिला कारागार में अचानक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बैरकों, भोजन, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु या अनुशासनहीनता नहीं मिली।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 October 2025, 4:54 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने गुरुवार को जिला कारागार महराजगंज में छापा मारा है। अचानक पहुंचे दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर में प्रवेश करते ही सुरक्षा व्यवस्था, बैरक व्यवस्था और बंदियों की गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया।

नहीं मिली कोई अनुशासनहीनता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने क्रमवार सभी बैरकों का निरीक्षण किया और बंदियों से संवाद भी स्थापित किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या अनुशासनहीनता नहीं पाई गई।

नियमित रूप से होती है चेकिंग

जेल अधीक्षक ने अधिकारियों को बताया कि कारागार में नियमित रूप से चेकिंग की जाती है और सुरक्षा व स्वच्छता के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाता है। निरीक्षण के समय बैरकों की स्थिति, भोजन व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को संतोषजनक पाया गया।

Bihar Election: लालू पर बरसे प्रशांत किशोर, बोले “जिन्‍होंने चारा खाया, वही अब सुधार की बात कर रहे हैं”

पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें, खासतौर पर शातिर और आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दी जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।

साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं का लिया जायजा

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जेल परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और रसोई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कैदियों के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुधार की भावना के साथ काम करें। जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि बंदियों को समय पर भोजन, दवा और कानूनी सहायता मिलती रहे।

रिश्तों की कांपी रूह! भाई ने बहन का गला घोंटा, हाथ-पैर तोड़े और लाश को 70 किमी दूर बोरे में फेंका

CCTV कैमरों की भी हुई जांच

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता भी जांची। उन्होंने कहा कि अगर कोई उपकरण खराब है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। इस छापे के बाद प्रशासनिक महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है कि वरिष्ठ अधिकारियों का यह अचानक दौरा जेल अनुशासन को और सख्त बनाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 30 October 2025, 4:54 PM IST