महराजगंज में बड़ा पुलिस फेरबदल: 26 पुलिसकर्मियों के तबादले, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी?

महराजगंज पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। 10 उपनिरीक्षकों समेत 26 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशानुसार यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी नए कार्यक्षेत्र में तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 November 2025, 12:57 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जनपद में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और जनहित में और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस आदेश में कुल 10 उपनिरीक्षकों समेत 26 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसपी कार्यालय से जारी सूची के अंतर्गत उपनिरीक्षक दीनबंधु प्रसाद को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना फरेन्दा, राकेश कुमार को थाना फरेन्दा, सूर्यभान यादव व रामवृक्ष पटेल को न्यायालय सुरक्षा, हरिनारायण पांडेय को थाना घुघली, नागेन्द्र मणि और संजय यादव को थाना निचलौल, अमरेश राय को थाना श्यामदेउरवा, आनंद प्रताप सिंह को थाना पनियरा और गणेश मिश्रा को भी नई तैनाती दी गई है।

DM संतोष कुमार शर्मा का औचक निरीक्षण: दो BDO कार्यालय से गायब, मांगा स्पष्टीकरण

आरक्षी और महिला आरक्षियों के तबादले

इसी क्रम में आरक्षी और महिला आरक्षियों के भी व्यापक तबादले किए गए हैं। इसके अंतर्गत आरक्षी संदीप यादव को थाना कोतवाली, अजीत सिंह को प्रभारी चुनाव सेल सीसीटीएनएस थाना कोतवाली, जयमूरत यादव को थाना परसामलिक, सूरज मौर्या, नीतिश पांडेय, संदीप कुशवाहा, मनीष यादव, राजीव यादव, संतोष यादव, पंकज यादव, हरिओम यादव, आरजू सिंह, अंजू यादव, सोनू कुमार, तरुण कुमार शुक्ला और अंजूलता भारती को विभिन्न थानों और सीसीटीएनएस शाखाओं में तैनाती दी गई है।

एसपी मीणा ने कहा कि तबादले पुलिसिंग में कार्यकुशलता, पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मी तुरंत अपने नए कार्यक्षेत्र का कार्यभार ग्रहण करें और क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुट जाएं।

गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: जयंत कुमार सिंह बने खजनी थानाध्यक्ष, इन्हें मिली झंगहा की जिम्मेदारी

गोरखपुर में भी बड़ा फेरबदल

इसके अलावा, गोरखपुर जिले में भी पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। इसके अंतर्गत, दो निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश के अनुसार, यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसमें निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, जो अब तक प्रभारी निरीक्षक झंगहा के पद पर तैनात थे, उन्हें थानाध्यक्ष खजनी नियुक्त किया गया है।

वहीं, उपनिरीक्षक अनूप सिंह, जो पूर्व में थानाध्यक्ष खजनी के पद पर कार्यरत थे, वह अब थानाध्यक्ष झंगहा के रूप में कार्यभार संभालेंगे। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह स्थानांतरण जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 November 2025, 12:57 PM IST