गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: जयंत कुमार सिंह बने खजनी थानाध्यक्ष, इन्हें मिली झंगहा की जिम्मेदारी

गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने बड़े फेरबदल किए हैं। निरीक्षक जयंत कुमार सिंह को खजनी थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि उपनिरीक्षक अनूप सिंह झंगहा थाना संभालेंगे। यह बदलाव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनहित में किया गया है।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने और जनहित में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। गठित जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के निर्णय के क्रम में दो निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश के अनुसार यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, जो अब तक प्रभारी निरीक्षक झंगहा के पद पर तैनात थे, उन्हें थानाध्यक्ष खजनी नियुक्त किया गया है। वहीं, उपनिरीक्षक अनूप सिंह, जो पूर्व में थानाध्यक्ष खजनी के पद पर कार्यरत थे, वह अब थानाध्यक्ष झंगहा के रूप में कार्यभार संभालेंगे। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह स्थानांतरण जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, सड़क हादसों पर सख्त कार्रवाई; जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुआ निर्णय

यह निर्णय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा गठित जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के कार्यवृत्त के अनुक्रम में लिया गया है। दोनों अधिकारियों को उनके अनुभव, कार्यकुशलता और पिछले कार्यकाल के मूल्यांकन के आधार पर नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस विभाग का मानना है कि इस अदला-बदली से दोनों थाना क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी और जनता को पुलिस सेवाओं का त्वरित लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि झंगहा और खजनी दोनों थाना क्षेत्र गोरखपुर जिले के महत्वपूर्ण इलाकों में गिने जाते हैं। खजनी क्षेत्र ग्रामीण एवं अर्धशहरी मिश्रित क्षेत्र है, जहां अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन एक चुनौती मानी जाती है। वहीं झंगहा थाना क्षेत्र संवेदनशील श्रेणी में आता है, जहां सतर्क पुलिसिंग की निरंतर आवश्यकता रहती है।

पिपराइच में सनसनी: मामूली विवाद में मनबढ़ युवकों ने ले ली जान, गांव में मचा कोहराम

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, निरीक्षक जयंत कुमार सिंह अपने अनुशासित व्यवहार और कड़ाई से कानून-व्यवस्था लागू करने के लिए जाने जाते हैं, जबकि उपनिरीक्षक अनूप सिंह जनसंपर्क और त्वरित समस्या-समाधान की नीति के लिए पहचाने जाते हैं। दोनों अधिकारियों से अपने-अपने नए क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

जल्द संभालेंगे जिम्मेदारी

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारी शीघ्र ही अपने-अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रशासन का यह कदम अपराध नियंत्रण, पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जनता में विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 November 2025, 11:16 AM IST