गोरखपुर : झाड़-फूंक के बहाने घर में घुसे ठग, महिला से ले उड़े सोने की बाली – अंधविश्वास में धोखा
आज के दौर में जब विज्ञान चाँद और मंगल तक पहुँच गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास अब भी लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी बना हुआ है। ऐसा ही एक हृदयविदारक और शिक्षाप्रद मामला खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम रुदपुर से सामने आया है, जहाँ एक महिला तंत्र-मंत्र के बहकावे में आकर अपने ही हाथों से कीमती गहने ठगों को सौंप बैठी। जब तक सच्चाई सामने आई, बहुत देर हो चुकी थी।