गोरखपुर : झाड़-फूंक के बहाने घर में घुसे ठग, महिला से ले उड़े सोने की बाली – अंधविश्वास में धोखा

आज के दौर में जब विज्ञान चाँद और मंगल तक पहुँच गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास अब भी लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी बना हुआ है। ऐसा ही एक हृदयविदारक और शिक्षाप्रद मामला खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम रुदपुर से सामने आया है, जहाँ एक महिला तंत्र-मंत्र के बहकावे में आकर अपने ही हाथों से कीमती गहने ठगों को सौंप बैठी। जब तक सच्चाई सामने आई, बहुत देर हो चुकी थी।

Gorakhpur, Khajni: आज के दौर में जब विज्ञान चाँद और मंगल तक पहुँच गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास अब भी लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी बना हुआ है। ऐसा ही एक हृदयविदारक और शिक्षाप्रद मामला खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम रुदपुर से सामने आया है, जहाँ एक महिला तंत्र-मंत्र के बहकावे में आकर अपने ही हाथों से कीमती गहने ठगों को सौंप बैठी। जब तक सच्चाई सामने आई, बहुत देर हो चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे बाइक सवार दो अनजान युवक गजेंद्र दुबे उर्फ कल्लू बाबा के घर पहुंचे। उस समय घर में उनकी पत्नी माधुरी देवी अकेली थीं। ठगों ने पहले तो महिला को भ्रम में डालते हुए कहा कि घर पर भारी संकट मंडरा रहा है और इसे झाड़-फूंक से ही टाला जा सकता है। फिर बोले कि तंत्र क्रिया के लिए घर के पुराने और शक्तिशाली गहनों की जरूरत है।

डरी-सहमी महिला ने संकट टालने की उम्मीद में अपनी पुश्तैनी बाली, जो करीब 15 ग्राम सोने की थी, निकालकर दे दी। ठगों ने कहा कि वे इसे कपड़े में लपेटकर तांत्रिक विधि से शुद्ध करेंगे और महिला को कुछ क्षण आँखें बंद रखने को कहा। पर जब महिला ने आँखें खोलीं, तब तक चोर बाली समेत फरार हो चुके थे।

घटना की जानकारी मिलने पर गजेंद्र दुबे ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है, लेकिन साथ ही यह एक करारा सबक भी है।

यह सिर्फ एक चोरी नहीं, एक चेतावनी है...

यह घटना सिर्फ एक महिला के साथ हुई ठगी नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक आईना है। अंधविश्वास और भोलेपन का फायदा उठाकर कैसे अपराधी आम जीवन में सेंध लगा रहे हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण है यह घटना।

यह समय है जागने का। झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति को घर में न घुसने दें। संकट भगाने के नाम पर अपने होश न गंवाएं, बल्कि समझदारी से काम लें। कानून और विज्ञान पर भरोसा रखें, न कि किसी अनजाने के दिखाए डर पर।

क्योंकि आज अंधविश्वास ने एक घर से सिर्फ गहना ही नहीं छीना, बल्कि एक महिला की आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को भी झकझोर कर रख दिया।
हलाकि खजनी पुकिस पीड़ित के तहरीर पर आस पास लगे सीसी कैमरे की जांच पड़ताल कर रही है ।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 July 2025, 6:42 PM IST