

खजनी थाना क्षेत्र में एक गांव के बाहरी हिस्से में स्थित बगीचे में कटहल के पेड़ पर युवक का शव लटका दिखने के बाद कोहराम मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डोडो में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। गांव के बाहरी हिस्से में स्थित एक बगीचे में जब ग्रामीणों ने कटहल के पेड़ पर युवक का शव लटका देखा, तो कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान डोडो निवासी श्याम कुमार गौड़ (25 वर्ष) पुत्र रामदयाल के रूप में हुई है। श्याम की शादी महज कुछ दिनों बाद, 6 जून को होनी तय थी, इस बात से जहां पहले घर में खुशी की चहक थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है।
घर का इकलौता बेटा था मृतक
बताया जा रहा है कि श्याम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और तीन बहनों का अकेला भाई था। परिवार की सारी उम्मीदें और सपने उसी से जुड़ी थीं। शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को ऐसी खौफनाक खबर मिलेगी, यह कोई सोच भी नहीं सकता था। श्याम हाल ही में गुजरात से लौटा था और घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं जिस प्रकार से शव को पेड़ पर लटका पाया गया, बेहद छोटे कपड़े के सहारे और जमीन से बेहद कम ऊंचाई पर, इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक साजिश हो सकती है। श्याम के चेहरे और गर्दन पर संदिग्ध निशान भी देखने को मिले हैं, जिससे शक और गहरा हो गया है।
जांच में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ, घटना की सूचना मिलते ही फिरहला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने कहा कि यह मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही तथ्य सामने आ सकेंगे। इस घटना के बाद, गांव में गहरा मातम पसरा है। जिस घर में बारात की शहनाइयां बजनी थीं, अब वहां चीखें गूंज रही हैं। लोग इस असमय त्रासदी पर अवाक हैं और एक ही सवाल सबके मन में है कि आखिर श्याम की मौत कैसे हुई?