

भलुआंन गांव में मामूली बच्चों के विवाद ने ऐसा हिंसक मोड़ ले लिया कि पूरा गांव रणभूमि बन गया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल
गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र के भलुआंन गांव में रविवार दोपहर एक मामूली बच्चों के विवाद ने ऐसा हिंसक मोड़ ले लिया कि पूरा गांव रणभूमि बन गया। लाठी-डंडों की ताबड़तोड़ मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हमलावरों ने गालियां और जान से मारने की धमकी देकर दहशत फैला दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भलुआंन गांव के निवासी देवानंद यादव पुत्र धनश्याम यादव व राम सिंह उर्फ गब्बर पुत्र स्बर्गीय भागवत के बच्चों के बीच आपसी झगड़ा हुआ। उसी मामले को लेकर राम सिंह उर्फ गब्बर सिंह, भोनू उर्फ सत्यम सिंह, रविन्द्र सिंह, गोलू उर्फ शिवम सिंह, मोनू सिंह, शिवम सिटे, अमित , शनि सिंह, गौरव और रमेश सिंह के भांजे समेत दर्जनों लोगों ने एकजुट होकर देवानंद के परिवार पर हमला बोल दिया। जिसपर दिनों पक्ष आमने सामने आ गए जिसमें कई लोग घायल हो गए ।
हमलावरों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिसमें यश यादव, विनीत यादव, अतुल शर्मा, अभिषेक यादव और अमन यादव को गंभीर चोटें आईं। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने उनके घरों पर धावा बोला, महिलाओं के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना पर खजनी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। दोनों पक्षों को धारा 151 के तहत चालान किया गया। तत्कालीन एसएचओ अर्चना सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
गांव में तनाव के बीच ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की गुहार लगाई है। हलाकि खजनी पुलिस तत्कालीन कार्यवाई कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। फिलहाल, गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। इस घटना ने एक बार फिर सवाल उठाया है कि आखिर छोटे-छोटे विवाद इतने बड़े खूनी संघर्ष में कैसे बदल जाते हैं? खजनी में दोनों पक्ष दर्जनों लोग थाने पर उमड़ पड़े थे ।