गैस समझकर टाल रहे हैं इन संकेतों को? कहीं यह फैटी लिवर का शुरुआती संकेत तो नहीं, ऐसे पहचानें लक्षण
फैटी लिवर डिजीज (MASLD) के शुरुआती लक्षण अक्सर पेट से जुड़े होते हैं, जैसे भारीपन, गैस, मतली और ऊपरी पेट में असहजता। समय पर पहचान और सही लाइफस्टाइल अपनाकर इस साइलेंट बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है।