‘मैं EO हूं, आप कुछ नहीं कर सकते’- कोतवाली गेट पर गरजे अधिकारी, Video वायरल
यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, PWD की मंजूरी के बिना शुरू हुआ निर्माण बना विवाद की जड़। ईओ और कोतवाल के बीच हुई तीखी बहस के बाद मौके पर पहुंचे SDM और CO, जांच पूरी होने तक निर्माण पर लगाई गई रोक।