गहरी नींद में स्वास्थ्य विभाग…फल रहा ज़हर का कारोबार, जानें कैसे हो रहा सेहत से खिलवाड़
भीलवाड़ा में त्योहारों के आते ही नकली घी का कारोबार जोरों पर है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और सीएमएचओ आंखें मूंदे बैठे हैं। बाजारों में खुलेआम ‘ज़हर’ बिक रहा है, और जिम्मेदार अधिकारी ‘गहरी नींद’ में हैं। मिलावटी घी का सेवन लिवर, हृदय और आंतों पर बुरा असर डालता है।