छोटा बैग, बड़ा झटका: डी-मार्ट को भुगतना पड़ा ग्राहक की शिकायत का परिणाम, जानें पूरा विवाद
भीलवाड़ा उपभोक्ता मंच ने डी-मार्ट को खराब गुणवत्ता वाले 6 रुपए के कैरी बैग के लिए 5,000 रुपए मुआवज़ा देने का आदेश दिया। न्यायालय ने इसे ‘सेवादोष’ मानते हुए दो माह में राशि अदा करने का निर्देश दिया, जो उपभोक्ता संरक्षण के लिए अहम उदाहरण है।