मेवाड़ गन्धर्व समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल के मैदान में दिखा एकता और उत्साह

गंगरार में मेवाड़ गन्धर्व समाज द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मॉर्डन स्कूल मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट में मेवाड़ और आसपास के जिलों की करीब दस टीमों ने भाग लिया। चित्तौड़ जिले के समाज अध्यक्ष और युवा टीम ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 December 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

Bhilwara: उपखंड क्षेत्र स्थित मॉर्डन स्कूल के खेल मैदान में मेवाड़ गन्धर्व समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। समाज के युवाओं और वरिष्ठजनों की देखरेख में शुरू हुई यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के युवाओं को खेलों से जोड़ना, आपसी भाईचारे को मजबूत करना और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

समाज की एकजुटता से सफल आयोजन

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में गन्धर्व समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने मार्गदर्शन की भूमिका निभाई, जबकि युवाओं ने मैदान और व्यवस्थाओं को संभालते हुए आयोजन को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था समाज की ओर से की गई।

विभिन्न जिलों की टीमों ने लिया भाग

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मेवाड़ और आसपास के जिलों से करीब दस टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें हाड़ौती वॉरियर्स, सुपर टाइगर राइजिंग रोवर राजसमंद, मेवाड़ क्लब चित्तौड़, रॉयल क्लब आसींद, जय मेवाड़ भीलवाड़ा, श्री देव क्रिकेट क्लब चित्तौड़, सुपर किंग्स भीलवाड़ा और सुपर किंग्स रॉयल क्लब उदयपुर सहित अन्य टीमें शामिल रहीं। सभी टीमों ने खेल के प्रति उत्साह और अनुशासन का परिचय दिया।

Aligarh Double Murder: अलीगढ़ में डबल मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अतिथियों और टीमों का हुआ स्वागत

प्रतियोगिता में पहुंची सभी टीमों का समान गन्धर्व समाज की ओर से स्वागत किया गया। चित्तौड़ जिले के समाज अध्यक्ष और युवा टीम ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए समाज के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने का संदेश दिया।

युवाओं के लिए प्रेरणा बना आयोजन

यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवाओं को नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करने का माध्यम भी बनी। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीमवर्क की भावना विकसित करते हैं।

Rudraprayag: मक्कू मठ का होम-स्टे मॉडल बना मिसाल, ग्रामीण महिलाएं हुई आत्मनिर्भर

खेल और संस्कृति का संगम

तीन दिवसीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ समाज की संस्कृति और एकता भी देखने को मिली। दर्शकों की उपस्थिति से मैदान में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। आयोजन समिति ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताएं और भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाएंगी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 27 December 2025, 6:04 PM IST