DSA मैदान बना छावनी, विवाद के साए में अटका पृथ्वीराज बिष्ट क्रिकेट टूर्नामेंट

नैनीताल में शुरू होने वाला पृथ्वीराज बिष्ट क्रिकेट टूर्नामेंट खेल विभाग के विरोध के बाद विवादों में घिर गया। DSA मैदान छावनी में बदल गया और पुलिस तैनात कर दी गई। पालिका अध्यक्ष और स्पोर्ट्स विभाग की तकरार के कारण टूर्नामेंट का शुभारंभ नहीं हो सका। रविवार को समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।

Nainital: नैनीताल सरोवर नगरी में शनिवार से शुरू होने वाला पृथ्वीराज बिष्ट क्रिकेट टूर्नामेंट आज विवादों के कारण शुरू नहीं हो सका। नगर पालिका और डीएसए के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट खेल विभाग के विरोध के चलते स्थगित रहा। डीएसए ग्राउंड और पिच पर पुलिस तैनात कर दी गई और पूरा मैदान छावनी जैसा हो गया।

आज टूर्नामेंट का शुभारंभ करने डीएसए ग्राउंड पहुंची, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मैदान पूरी तरह पुलिस की निगरानी में था। इसी वजह से प्रतियोगिता शुरू नहीं हो सकी और साथ में आयोजित होने वाली पत्रकार वार्ता भी रुकवा दी गई। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट ना होने से खिलाड़ियों का अपमान होगा और पालिका इसे किसी भी हालत में होने नहीं देगी।

Maharajganj: नौतनवां पुलिस और एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, नेपाल सीमा पर पकड़ा ये सामान

एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि प्रारंभ में विवाद के कारण प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई, लेकिन सभी पक्षों के बीच वार्ता हुई। अब नगर पालिका, खेल विभाग और आयोजन एजेंसी मिलकर यह टूर्नामेंट आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक सरिता आर्या ने भी सभी पक्षों से बात की और खिलाड़ियों के हित में सही निर्णय लेने की सलाह दी।

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि खेल विभाग को प्रस्ताव भेजना होगा और आवश्यक संशोधन किए जाने के बाद ही टूर्नामेंट का आयोजन संभव होगा। फिलहाल खिलाड़ियों का भविष्य अनिश्चित नजर आ रहा था, लेकिन अब सहमति बनने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित होगी और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।

स्कॉटलैंड विला में 2 लाख किए खर्च, फिर भी नहीं मिली सुविधाएं; भारतीय यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर Viral

दिनभर कशमकश के बीच स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन परगना मजिस्ट्रेट और पालिका अध्यक्ष की पहल से अब आयोजन की राह साफ दिख रही है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 31 January 2026, 8:46 PM IST

Advertisement
Advertisement