हिंदी
अल्मोड़ा जिले में बाड़ेछीना–शेराघाट मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। कैंची धाम दर्शन के बाद घर लौट रहा परिवार का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा
Almora: जिले के कैंची धाम बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार का वाहन अल्मोड़ा जिले में बड़ा हादसा बन गया। शनिवार शाम बाड़ेछीना शेराघाट मोटर मार्ग पर कसाण बैंड के पास दिल्ली से घूमने आए तीन लोगों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर करीब तीस मीटर गहरी खाई में जा समाई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दंपति की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गया।
हादसा भैसियाछाना ब्लॉक क्षेत्र में बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर हुआ। हादसा शनिवार शाम को हुआ। कार में दंपति और उनका बेटा सवार था।
Nainital News: हल्द्वानी में दिनदहाड़े चाकू से हमला करने वालों पर ये हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, महरौली (दिल्ली) निवासी परिवार कैंची धाम के दर्शन के बाद धारचूला–मुनस्यारी की ओर जा रहा था। शाम के समय जैसे ही वाहन कसाण बैंड के मोड़ पर पहुंचा, चालक अचानक स्टीयरिंग पर से नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियो ऊपर वाली सड़क से नीचे की ओर तेजी से लुढ़कती चली गई। दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थाना धौलछीना की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को निकालना बेहद मुश्किल रहा, लेकिन काफी मशक्कत के बाद चालक सिद्धार्थ राय को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया।
Maharashtra Deputy CM: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री, जानिये पूरा अपडेट
थाना प्रभारी सुनील बिष्ट और एसआई गोकुल ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हुई है। दोनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह वाहन का अनियंत्रित होना सामने आया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
वहीं पुलिस ने पहाड़ों में घूमने के लिए आ रहे पर्यटकों से अपील की है कि पहाड़ों में वाहन चलाते समय ट्रफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। पहाड़ों के परिस्थिति के हिसाब से ध्यानपूर्वक वाहन चलाएं।