बॉक्स ऑफिस पर गरजी ‘Border 2’, जानें अब तक कितना किया कलेक्शन

सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में एंट्री के साथ 8 दिनों में 235 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जानिए डे 8 का कलेक्शन, ऑक्यूपेंसी और आगे की उम्मीदें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 January 2026, 1:32 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी दहाड़ लगातार तेज करती जा रही है। सनी देओल स्टारर यह वॉर ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है, लेकिन कमाई की रफ्तार देखकर साफ है कि दर्शकों का उत्साह अभी ठंडा नहीं पड़ा है। देशभक्ति, दमदार डायलॉग्स और इमोशनल कहानी के दम पर फिल्म लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

दूसरे हफ्ते में भी नहीं थमी कमाई

रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को ‘बॉर्डर 2’ ने भारत में करीब 10.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। खास बात यह है कि यह कमाई डबल डिजिट के बेहद करीब रही, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि फिल्म का क्रेज अब भी बरकरार है। अब सभी की नजरें 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार पर टिकी हैं, जहां वीकेंड का फायदा मिलना तय माना जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) 

पहले हफ्ते में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

‘बॉर्डर 2’ ने पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। फिल्म ने 7 दिनों में कुल 224.25 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की। ओपनिंग से लेकर वीकेंड तक फिल्म की ग्रोथ काबिल-ए-तारीफ रही, खासकर रविवार को आए उछाल ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया।

जिस वीर की कहानी आज भी फाइटर पायलटों को रुला देती है… बॉर्डर में दिलजीत दोसांझ निभा रहे उनका किरदार

अब तक का डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कमाई का आंकड़ा कुछ इस तरह रहा है:

  • Day 1 (शुक्रवार): ₹30 करोड़
  • Day 2 (शनिवार): ₹36.5 करोड़
  • Day 3 (रविवार): ₹54.5 करोड़
  • Day 4 (सोमवार): ₹59 करोड़
  • Day 5 (मंगलवार): ₹20 करोड़
  • Day 6 (बुधवार): ₹13 करोड़
  • Day 7 (गुरुवार): ₹11.25 करोड़
  • Week 1 Total: ₹224.25 करोड़
  • Day 8 (दूसरा शुक्रवार): ₹10.75 करोड़

इन आंकड़ों के साथ ‘बॉर्डर 2’ की कुल कमाई लगभग 235 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

ऑक्यूपेंसी में भी दिखी मजबूती

दूसरे शुक्रवार को जहां आमतौर पर फिल्मों की ऑक्यूपेंसी में गिरावट देखने को मिलती है, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने यहां भी खुद को अलग साबित किया। सुबह के शोज में औसत ऑक्यूपेंसी रही, लेकिन शाम और नाइट शोज में दर्शकों की संख्या अच्छी-खासी देखने को मिली। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन पर भी फिल्म को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Bollywood News: रिलीज के पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ ने मारी बाजी, बॉक्स ऑफिस पर छाया तूफान

दूसरे शनिवार से बढ़ी उम्मीदें

ट्रेड पंडितों का मानना है कि दूसरे शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल आ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो ‘बॉर्डर 2’ बहुत जल्द 250 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। सनी देओल की दमदार परफॉर्मेंस और फिल्म का देशभक्ति से जुड़ा विषय फैमिली ऑडियंस को लगातार सिनेमाघरों तक खींच रहा है। कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत कंटेंट और इमोशनल कनेक्ट के दम पर कोई भी फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिक सकती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 31 January 2026, 1:32 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement