हिंदी
महराजगंज जनपद के नेपाल सीमा से सटे नौतनवां थाना क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई। टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग को सौंपा है। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।
नेपाल बॉर्डर से तस्कर गिरफ्तार
Maharajganj: नेपाल राष्ट्र से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में नौतनवां पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर टीम को तस्करी का सामान बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष नौतनवां पुरुषोत्तम राव के कुशल नेतृत्व में थाना नौतनवां पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 31 जनवरी 2026 को अपराह्न 3:50 बजे पिपरहवा पाट मुड़िला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 15 बोरी तुर्की मकई बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के सख्त निर्देशों के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद, निवासी वार्ड संख्या 02, हनुमत नगर, पीपीगंज, थाना पीपीगंज, जनपद गोरखपुर (उम्र लगभग 49 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में बरामद तुर्की मकई को नेपाल से अवैध रूप से भारत लाए जाने की पुष्टि हुई, जिस पर कस्टम अधिनियम की धारा 111 के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक प्रक्रिया हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां भेज दिया गया है।
Maharajganj: महराजगंज में अफसरों की बड़ी लापरवाही उजागर, तीन बीडीओ और दो एडीओ पर PD की कड़ी कार्रवाई
इस कार्रवाई में नौतनवां पुलिस से उप निरीक्षक संजय कुमार व कांस्टेबल जितेन्द्र गिरी, जबकि एसएसबी से उप निरीक्षक मनोहर लाल, हेड कांस्टेबल मारुतिनन्दन एवं कांस्टेबल रितेश कुमार सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।