महराजगंज में डाइनामाइट न्यूज़ का बड़ा असर: बदहाली से घिरे अंत्योष्टि स्थल पर शुरू हुई सफाई, बीडीओ की कार्यप्रणाली सवालों में

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक स्थित जोगियाबारी घाट अंत्योष्टि स्थल की बदहाली को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और वर्षों से चली आ रही गंदगी पर सफाई शुरू कराई गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 January 2026, 6:20 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सालों से बदहाली झेल रहा एक अंत्योष्टि स्थल आखिरकार तब प्रशासन की नजर में आया, जब डाइनामाइट न्यूज़ ने उसकी स्याह हकीकत सामने रखी। जिस जगह पर अपनों को अंतिम विदाई दी जाती है, वहां गंदगी, अधूरे निर्माण और बदइंतजामी का बोलबाला था। खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आए अधिकारियों ने आनन-फानन में सफाई शुरू कराई, लेकिन अब सवाल यह है कि इतने वर्षों तक जिम्मेदार आंखें मूंदे क्यों बैठे रहे।

वर्षों से बदहाल जोगियाबारी घाट

लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत एकसड़वा गांव के डंडा नदी पुल स्थित जोगियाबारी घाट पर बने अंत्योष्टि स्थल की हालत लंबे समय से बद से बदतर बनी हुई थी। करीब दस वर्ष पहले लाखों रुपये की लागत से इस शवदाह गृह का निर्माण कराया गया था। फाइलों में बजट पूरा खर्च हो गया, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज तक शव जलाने के लिए स्टैंड तक नहीं बन सका। ग्रामीणों को खुले में ही अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

एम्स रायबरेली में आज से तंबाकू निषेध पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करेंगे शुभारंभ

गंदगी, अधूरे शौचालय और जर्जर भवन

अंत्योष्टि स्थल परिसर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था। शौचालय अधूरे पड़े हैं, कई जगह दरवाजे गायब हैं। लकड़ी रखने के लिए बनाए गए गोदाम जर्जर हो चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि इस घाट पर आसपास के दर्जनों गांवों के लोग अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं, इसके बावजूद किसी जिम्मेदार अधिकारी ने वर्षों तक सुध लेने की जरूरत नहीं समझी।

खबर के बाद जागा प्रशासन

डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा इस जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। DPRO के आदेश पर मौके पर रोस्टर लगाकर सफाई कराई गई। वर्षों से जमा कचरा हटाया गया और परिसर को साफ किया गया, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली।

ADO पंचायत का बयान

ADO पंचायत दिनेश पाठक ने बताया कि DPRO के निर्देश पर अंत्योष्टि स्थल पर सफाई कराई गई है और जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द दूर कराया जाएगा।

गोरखपुर में 699 रुपये की शर्ट पर कानूनी जंग, शोरूम का मैनेजर बोला- साहब! बताओ हमारी क्या गलती?

बीडीओ की भूमिका पर सवाल

सबसे बड़ा सवाल बीडीओ की कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहा है। ब्लॉक कार्यालय में बैठने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को वर्षों तक यह गंभीर समस्या क्यों नहीं दिखाई दी? जब रोजाना लोगों का आना-जाना रहता है, तो गंदगी और अधूरे निर्माण पर कार्रवाई समय रहते क्यों नहीं हुई? डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद प्रशासन का सक्रिय होना यह साबित करता है कि मीडिया आज भी जनता की आवाज बनने की ताकत रखता है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 30 January 2026, 6:20 AM IST

Advertisement
Advertisement