सावन में श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात: नैनीताल से कैंची धाम तक बनेगा रोपवे, जाम की झंझट से मिलेगी राहत
बाबा नीम करौली महाराज के भक्तों और नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जल्द ही श्रद्धालु नैनीताल से सीधे कैंची धाम तक रोपवे के माध्यम से पहुंच सकेंगे। जिला पर्यटन विभाग ने इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया है, जिसमें रूट, लागत, पर्यावरणीय प्रभाव और तकनीकी बिंदुओं का समावेश किया गया है।