कैंचीधाम बाईपास निर्माण में आई रफ्तार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर जाकर काम की प्रगति देखी

कैंचीधाम बाईपास के निर्माण कार्यों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे। बाईपास के पूरा होने से कैंचीधाम और भवाली क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Nainital: नैनीताल जिले की सबसे अहम परियोजनाओं में शामिल कैंचीधाम बाईपास के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मौके पर पहुंचे। सैनिटोरियम से रातीघाट तक बन रहे इस बाईपास का उन्होंने पूरे रूट पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से हर चरण की जानकारी ली। सीएम ने साफ कहा कि अगले यात्रा सीजन से पहले इस मार्ग को हर हाल में चालू करने की तैयारी की जाए।

कैंचीधाम में बढ़ती भीड़, ट्रैफिक बना बड़ी चुनौती

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कैंचीधाम देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां सालभर भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। खासकर वीकेंड और त्योहारों के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। इसी को देखते हुए यह बाईपास तैयार किया जा रहा है, ताकि कैंचीधाम और भवाली क्षेत्र में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके।

विनय राजपूत की नजर में इश्क़ में बेफवाई का अंजाम सिर्फ मौत…पढ़ें आगरा के मिंसी शर्मा हत्याकांड की खौफनाक कहानी

कितना काम हुआ, कितनी दूरी बाकी

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने बताया कि प्रस्तावित 18.15 किलोमीटर लंबे बाईपास में से 8 किलोमीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है और इस हिस्से में हॉटमिक्स भी बिछा दी गई है। इसके लिए 12 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई है। शेष 10.15 किलोमीटर हिस्से में पहाड़ कटिंग का काम भी पूरा हो चुका है, जिस पर 5 करोड़ 6 लाख रुपये खर्च हुए हैं। अब इस हिस्से में 9 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से कलमठ, सुरक्षा दीवारें और अन्य संरचनाएं बनाई जा रही हैं।

मोटर पुल भी बनेगा अहम कड़ी

कैंचीधाम बाईपास को रातीघाट स्थित अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए 74.15 मीटर स्पान का मोटर पुल भी प्रस्तावित है। इस पुल के लिए 9 करोड़ 63 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं और निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि पुल बनते ही यह बाईपास पूरी तरह कार्यशील हो जाएगा।

“नोएडा पुलिस मुझे बचा लो, नहीं तो चिंटू त्यागी मेरी हत्या करवा देगा”… फर्जी STF वालों ने मांगी 5 लाख की फिरौती, Video Viral

भवाली बाजार को भी मिलेगी राहत

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सैनिटोरियम से अल्मोड़ा मार्ग को जोड़ने वाले 9 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बने बाईपास और शिप्रा नदी पर बने 30 मीटर स्पान के डबल लेन पुल को भी देखा। सीएम ने कहा कि इससे भवाली बाजार में लगने वाला जाम काफी हद तक कम होगा और पर्यटन सीजन में आवाजाही सुचारू रहेगी।

मजदूरों और पर्यटकों से भी की बातचीत

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल जाना। साथ ही बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटकों से भी बात की। पर्यटकों ने क्षेत्र की खूबसूरती और व्यवस्थाओं की सराहना की। मौके पर दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 26 January 2026, 6:03 AM IST

Advertisement
Advertisement