विनय राजपूत की नजर में इश्क़ में बेफवाई का अंजाम सिर्फ मौत…पढ़ें आगरा के मिंसी शर्मा हत्याकांड की खौफनाक कहानी

आगरा के संजय प्लेस में ऑफिस के अंदर HR मैनेजर की उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने की कोशिश यमुना पुल पर नाकाम हो गई। आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 January 2026, 2:50 AM IST
google-preferred

Agra: दूसरे युवक से बातचीत की भनक लगते ही एक सिरफिरा प्रेमी इस कदर बौखला गया कि उसने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात किसी सुनसान जगह पर नहीं, बल्कि ऑफिस के अंदर अंजाम दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन उसकी योजना बीच रास्ते ही फेल हो गई। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।

ऑफिस में बुलाकर किया कत्ल

ट्रांस यमुना के पार्वती विहार में रहने वाली 32 वर्षीय मिंसी शर्मा संजय प्लेस स्थित दिविशा टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी में एचआर मैनेजर थी। उसी ऑफिस में काम करने वाला एकाउंटेंट विनय राजपूत पिछले दो साल से उनके साथ प्रेम संबंध में था। पुलिस के मुताबिक, बीते छह महीने से मिंसी की नजदीकियां किसी दूसरे युवक से बढ़ गई थी। वह उससे बातचीत करती थी और साथ घूमती भी थी, जो विनय को बर्दाश्त नहीं हुआ। शनिवार शाम को विनय ने ऑफिस के चपरासी को जल्दी छुट्टी दे दी और मिंसी को अकेले ऑफिस बुलाया। यहां दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया।

Republic Day 2026: इस बार क्या है खास? दिल्ली की इमारतों पर खड़े 100 से ज्यादा स्नाइपर्स, पहली बार दिखेंगी ये सैन्य टुकड़ियां

शव ठिकाने लगाने की खौफनाक कोशिश

गुस्से में आरोपी ने चाकू से मिंसी पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरने की कोशिश की गई। जब इसमें परेशानी हुई तो उसने शव को मोड़कर बोरे में डाल दिया। रात के समय मिंसी की ही स्कूटी पर बोरा रखकर वह झरना नाले में शव फेंकने निकला।

यमुना पुल पर खुल गया राज

शनिवार रात करीब 12 बजे जवाहर पुल पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई और बोरे में रखा शव सड़क पर गिर गया। वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक की नजर आरोपी पर पड़ी तो वह घबरा गया और शव को पुल पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती का मोबाइल और अन्य सामान नाले में फेंक दिया था।

अखिलेश यादव ने कसी कमर: 2027 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी, पढ़ें कैसी चल रही इस बार की खास तैयारी?

सीसीटीवी से आरोपी तक पहुंची पुलिस

हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से स्कूटी का नंबर मिला, जिसके आधार पर पुलिस मिंसी के घर पहुंची। इसके बाद भाई दीपक शर्मा ने मोर्चरी पहुंचकर शव की पहचान की। रविवार को पुलिस ने आरोपी विनय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अलग-अलग जगहों पर सबूत फेंकने की बात कबूल की है। पुलिस अब भी कुछ हिस्सों की तलाश में जुटी है। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 26 January 2026, 2:50 AM IST

Advertisement
Advertisement