हिंदी
पीड़ित युवक मनीष का कहना है कि बदमाश उसको थाने के बजाय एक अलग ठिकाने पर ले गया। जहां पर उन बदमाशों का लीडर बैठा हुआ था। जो उसको उठाकर लाए थे, वह उस मुख्य आरोपी को ‘चिंटू त्यागी भाई’ बोल रहे थे।
नोएडा में फर्जी STF वालों ने दुकान में की मारपीट
Noida: गौतमबुद्ध नगर में किस कदर अपराधियों के हौसले बुलंद है, इसका अंदाजा इस खबर को पढ़कर ही आप लगा लोगे। एक दुकान में 9-10 बदमाश घुसते है और खुद को यूपी एसटीएफ का जवान बताते हैं। उसके बाद दुकान के मालिक और उसके सहयोगी को जबरदस्ती एक कार में बैठकर ले जाते है। पीड़ित दुकानदार से बोला जाता है कि "हम पुलिस वाले है, तुमको थाने लेकर जाएंगे। लेकिन थाने की बजाय एक अज्ञात व्यक्ति के ठिकाने पर ले जाते है और 5 लाख की डिमांड करते है। पीड़ित दुकानदार ने इसका एक वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
घटना इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित कुलेसरा इलाके की है, जहां मनीष कुशवाहा नाम का युवक अपना साइबर कैफे चलाता है। मनीष कुशवाहा एक साइबर कैफे के साथ बच्चों को कंप्यूटर क्लास भी देता है। मामला 22 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे का है। पीड़ित मनीष के मुताबिक, वह अपने साथी के साथ साइबर कैफे पर था। तभी एकदम 9-10 अज्ञात बदमाश उनकी दुकान पर आ जाते हैं। वो कुछ समझ पाते, उससे पहले उनके साथ मारपीट शुरू कर देते है।
बदमाशों ने खुद को बताया एसटीएफ का जवान
मनीष का कहना है कि मारपीट करने वाले में मुख्य मोहित त्यागी नाम का युवक था, जो खुद को एसटीएफ का जवान बता रहा था। उन बदमाशों ने साइबर कैफे में घुसकर जमकर मारपीट की, इसका वीडियो भी उनके पास मौजूद है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद जबरदस्ती थाने लेकर जाने की बता बोलने लगे। पीड़ित ने कारण पूछा तो फिर पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित को एक कार में बैठाकर ले गए। इसके साथ फर्जी एसटीएफ बनकर आए बदमाशों ने दुकान में रखे करीब 50 हजार रुपये भी लूट लिए। इसका वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
चिंटू त्यागी ने मांगी 5 लाख की फिरौती
पीड़ित युवक मनीष का कहना है कि बदमाश उसको थाने के बजाय एक अलग ठिकाने पर ले गया। जहां पर उन बदमाशों का लीडर बैठा हुआ था। जो उसको उठाकर लाए थे, वह उस मुख्य आरोपी को 'चिंटू त्यागी भाई' बोल रहे थे।
पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
मनीष का कहना है कि इन बदमाशों ने उनसे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर STF से गोली मरवाने की धमकी दी है। पीड़ित ने इसका वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है। इसके साथ पीड़ित ने कहा है, "मुझे बचा लो माननीय योगी आदित्यनाथ जी, नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस"
अब तक पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
इस मामले में इकोटेक-3 पुलिस ने डीसीपी सेंट्रल नोएडा के निर्देश में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा की तरफ से बताया गया है कि इस विवाद में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।